यू-ट्यूबर सौरभ जोशी के घर चोरी, ज्वैलरी व नकदी ले गए चोर, पूजा पाठ के लिए गांव गए थे स्वजन
stealing in saurabh joshi house ओलिबिया कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी सौरभ के पिता हरीश जोशी ने पुलिस को बताया कि वह 26 अक्टूबर को स्वजनों के स ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : stealing in saurabh joshi house : पुलिस ने यू-ट्यूबर सौरभ जोशी के घर हुई चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सोमवार को ओलिबिया कालोनी रामपुर रोड निवासी सौरभ के पिता हरीश जोशी ने पुलिस को बताया कि वह 26 अक्टूबर को स्वजनों के साथ पैतृक गांव कौसानी में पूजा पाठ कराने गए थे।
29 अक्टूबर की रात एक बजे चोर ने उनके घर के दरवाजे का लाक तोड़कर कमरे से ज्वैलरी व नकदी चोरी कर ली। पुलिस का मानना है कि करीब डेढ़ लाख की चोरी हो सकती है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मूल रूप से टोटाशिलिंग, कौसानी (अल्मोड़ा) व हाल हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलीविया कालोनी निवासी सौरभ न केवल उत्तराखंड, बल्कि देश के व्लागिंग यूट्यूबर में बड़ा नाम बन चुके हैं। यूट्यूब पर उनके व्लाग के 18 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। सौरभ के पिता हरीश जोशी बताते हैं कि 22 साल वह हरियाणा में रहे। आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी।
.jpg)
उन्होंने परिवार पालने के लिए कारपेंटरी शुरू की। लोगों के घरों में जाकर पेंट, पुट्टी व पीओपी करते थे। पूरे दिन काम करने पर मात्र दो-चार सौ रुपये मिला करते थे। इन रुपयों से परिवार की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती थी। बेटे ने यूट्यूब में व्लाग बनाकर उनकी जिंंदगी ही बदल दी। आज वह जो कुछ हैं बेटे की वजह से हैं।
ऐसे बदली सौरभ व परिवार की जिंंदगी
सौरभ ने 12वीं में पढऩे के दौरान यूट्यूब पर आर्ट चैनल बना लिया था। कोरोना संक्रमण की पहली लहर में लाकडाउन लग गया। तभी उन्होंने अपने नाम से एक व्लाग बना लिया और सबसे पहले टीम इंडिया के मशहूर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धाेनी का वीडियो अपलोड कर दिया।
वीडियो अपलोड होते ही मानो धोनी के चहेतों की बाढ़ आ गई हो। व्लाग को हजारों लाइक मिले। इसके बाद विराट कोहली और फिर तमाम वीडियो अपलोड हुए। हरियाणा में रहते सौरभ के छह मिलियन सब्सक्राइबर थे। अब उनके सब्सक्राइबर 14.4 मिलियन हैं। यूट्यूब उन्हें व्यूज के हिसाब से रुपये देता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।