भारत सरकार से मिली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की अनुमति, 10 करोड़ रुपये हुए जारी nainital news
उत्तराखंड में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट वबनाने का रास्ता साफ हो गया है। सात साल बाद भारत सरकार ने राज्य सरकार को अनुमति देने के साथ ही लगभग 10 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं।
हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट वबनाने का रास्ता साफ हो गया है। सात साल बाद भारत सरकार ने राज्य सरकार को अनुमति देने के साथ ही लगभग 10 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं। यह इंस्टीट्यूट राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित स्वामी राम कैंसर संस्थान में बनेगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार के अवर सचिव योगेंद्र कुमार की ओर से 18 नवंबर को पत्र जारी किया गया था। इसके तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाए जाने के लिए पहली किस्त के रूप में 9,88,02,000 रुपये जारी कर दिए हैं। यह परियोजना एक अरब, तीन करोड 6 लाख 96 हजार रुपये की है। इसमें 90 फीसद बजट केंद्र और 10 फीसद बजट राज्य सरकार को वहन करना है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा ने बताया कि यह केवल हल्द्वानी के लिए नहीं, बल्कि उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस संस्थान के खुलने पर कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। स्टेट कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. केसी पांडे ने बताया कि इस संस्थान में 19 विभाग खुलेंगे, जहां कैंसर के हर तरह का इलाज संभव हो सकेगा। जल्द ही शासन स्तर पर निर्माण एजेंसी तय होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही संसाधनों के अलावा डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।