एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने हल्द्वानी की छह चौकियों में बदले इंचार्ज
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने सोमवार को छह चौकियों के प्रभारी बदलने के साथ ही 26 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। इनमें दो एसओ भी शामिल हैं।
हल्द्वानी, जेएनएन : एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने सोमवार को छह चौकियों के प्रभारी बदलने के साथ ही 26 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। इनमें दो एसओ भी शामिल हैं। साथ ही एसएसपी के पीआरओ को भोटियापड़ाव चौकी का जिम्मा सौंपा गया है। सभी को जल्द कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।
चोरगलिया थानाध्यक्ष शांति कुमार गंगवार को कालाढूंगी थाने का एसओ बनाया गया है। चौकी प्रभारी लामाचौड़ संजय जोशी को फिर से चोरगलिया की कमान सौंपी गई है। मुखानी थाने के एसआइ कुलदीप सिंह को एसएसआइ भवाली, चोरगलिया के जितेंद्र गब्र्याल को मानव वध विवेचना सेल, काठगोदाम थाने के मनोहर सिंह पांगती को कोतवाली लालकुआं, कोतवाली रामनगर से इंद्रजीत को थाना लालकुआं, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज विपिन जोशी को कोतवाली हल्द्वानी, रामनगर कोतवाली के चेतन रावत को हल्द्वानी, टीपीनगर चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रसाद को गर्जिया चौकी प्रभारी, देवनाथ गोस्वामी को भवाली से मल्लीताल भेजा गया है। इसी तरह गर्जिया चौकी इंचार्ज को खैरना चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से एसआइ राजेंद्र कुमार को चौकी इंचार्ज मालधन रामनगर, आशा बिष्ट को मल्लीताल से भवाली, राजेश मिश्रा को लालकुआं से बनभूलपुरा, संजय बृजवाल को कालाढूंगी से इंचार्ज आरटीओ रोड चौकी बनाया गया है।
खैरना चौकी इंचार्ज देवेंद्र बिष्ट को मंडी चौकी का जिम्मा दिया है। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी को थाना रामनगर, हीरानगर चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल को थाना चोरगलिया, कोतवाली हल्द्वानी की दीपा भट्ट को चोरगलिया, पुलिस लाइन से जगबीर सिंह को थाना काठगोदाम, मंडी चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी को ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी, रामनगर थाने के कवींद्र शर्मा को चौकी इंचार्ज पीरूमदारा, एसआइ विनय मित्तल को चौकी इंचार्ज लामाचौड़, आरटीओ चौकी इंचार्ज राजेंद्र रावत को थाना रामनगर, बनभूलपुरा थाने के एसआइ मंगल सिंह नेगी का मेडिकल चौकी इंचार्ज, एसएसपी के पीआरओ भगवान सिंह महर को भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
पूनम हत्याकांड के बाद मंडी को तीसरा इंचार्ज
गोरापड़ाव निवासी पूनम पांडे हत्याकांड को छह माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। इन छह महीनों में मंडी को तीसरा इंचार्ज मिल गया है। सबसे पहले राजेंद्र कुमार फिर कैलाश सिंह नेगी और अब देवेंद्र बिष्ट को मंडी चौकी का जिम्मा मिला है।
लाइन से चौकी व थाने में नियुक्ति
मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर नैनीताल भेजा गया था। रामपुर रोड पर हादसे के बाद देरी से पहुंचने पर यह कार्रवाई हुई थी। हालांकि इससे पूर्व राजेंद्र का नाम कभी किसी विवाद में नहीं रहा। जिस वजह से उन्हें दोबारा चौकी का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, बनभूलपुरा थाने के एसआइ जगबीर सिंह को बरखा हत्याकांड मामले में लाइन हाजिर किया गया था। राजेंद्र को मालधन चौकी इंचार्ज व जगबीर को काठगोदाम थाने में नियुक्ति मिली है।
जोशी को फिर चोरगलिया की कमान
लामाचौड़ चौकी प्रभारी से एसओ चोरगलिया बनाए गए संजय जोशी पूर्व में वहां थानाध्यक्ष रह चुके हैं। उस दौरान दस साल से फरार इनाम माओवादी देवेंद्र चम्याल व उसकी महिला साथी को उन्होंने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा साल 2017 में कुमाऊं की सबसे बड़ी चरस की खेप भी पकड़ी थी। बकायदा उन्हें राज्यपाल ने सम्मानित किया था।
26 दारोगाओं की तबादला सूची जारी
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि एक विधानसभा क्षेत्र में तीन साल की ड्यूटी होने की वजह से अधिकांश तबादले हुए हैं। ट्रांसफर की वजह से कुछ चौकियों में नियुक्तियां करनी थी। जिस वजह से 26 दारोगाओं की तबादला सूची जारी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।