Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार UCC को लेकर बेहद गंभीर, उत्‍तराखंड हाई कोर्ट में बहस करेंगे सालिसीटर जनरल

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 03:14 PM (IST)

    Uniform Civil Code उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू की गई समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 22 अप्रैल को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। केंद्र सरकार यूसीसी को लेकर गंभीर है और बहस का नेतृत्व सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता करेंगे। याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सिब्बल और रामचंद्रन बहस करेंगे। ज्ञात हो राज्य सरकार हाल ही में इस मामले में अपना जवाब दाखिल कर चुकी है।

    Hero Image
    Uniform Civil Code: यूसीसी पर हाई कोर्ट में बहस करेंगे सालिसीटर जनरल. File

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। Uniform Civil Code: उत्तराखंड सरकार की ओर से लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को चुनौती देती कई याचिकाओं पर 22 अप्रैल को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। केंद्र की मोदी सरकार यूसीसी को लेकर बेहद गंभीर है। ऐसे में नैनीताल हाई कोर्ट में सरकार की ओर से बहस का नेतृत्व सालिसीटर जनरल तुषार मेहता करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि मेहता बहस के लिए नैनीताल भी आ सकते हैं, या वर्चुअल बहस का भी विकल्प है। वह पिछली सुनवाई के दौरान वर्चुअली बहस कर चुके हैं। उधर याचिकाकर्ताओं की ओर से भी देश के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के साथ ही रामचंद्रन और अन्य बहस करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand में मिठाई की दुकानों में बिक रहे थे चूहे कुतरे समोसे, आसपास थी कॉकरोच की भरमार; फूड लाइसेंस रोका

    राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद यह दूसरा मौका है जब हाई कोर्ट में कानूनी और राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मामले पर बहस होगी। महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने सालिसीटर जनरल के बहस में शामिल होने की पुष्टि की है। ज्ञात हो राज्य सरकार हाल ही में इस मामले में अपना जवाब दाखिल कर चुकी है।

    डा. आंबेडकर भी थे यूसीसी के पक्ष में

    सरकार की ओर से दाखिल जवाब में संविधान सभा में डा. बीआर आंबेडकर की ओर से दिए गए विचारों को भी शामिल किया गया है। डा. आंबेडकर ने कहा था कि देश में मानवीय संबंधों के लगभग हर पहलू को कवर करने वाली एक समान कानून संहिता है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के पहाड़ों में मौसम के तेवर तल्ख, आज बारिश के आसार और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट

    पूरे देश में एक समान और पूर्ण आपराधिक संहिता है, जो दंड संहिता और आपराधिक प्रक्रिया संहिता में निहित है। संपत्ति के हस्तांतरण का कानून है, जो संपत्ति संबंधों से संबंधित है और जो पूरे देश में लागू है। फिर निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट है।

    सरकार के अनुसार डा. आंबेडकर ने कहा था ऐसे अनगिनत अधिनियमों का हवाला दे सकता हूं जो साबित करेंगे कि इस देश में व्यावहारिक रूप से एक सिविल कोड है, जो अपनी विषय-वस्तु में एक समान है और पूरे देश पर लागू होता है।