Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी-बेटी संग फेसबुक पर कांस्‍टेबल चेतन ने अपलोड की थी फोटो, फिर आई मौत की खबर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jan 2020 09:31 AM (IST)

    उत्तरायणी मेले में ड्यूटी कर लालकुआं से किच्छा जा रहे भीमताल थाने के कांस्टेबल चेतन गंगवार की बाइक सुभाषनगर में पुलिस बैरियर से टकरा गई।

    पत्नी-बेटी संग फेसबुक पर कांस्‍टेबल चेतन ने अपलोड की थी फोटो, फिर आई मौत की खबर

    हल्द्वानी, जेएनएन  : उत्तरायणी मेले में ड्यूटी कर लालकुआं से किच्छा जा रहे भीमताल थाने के कांस्टेबल चेतन गंगवार की बाइक सुभाषनगर में पुलिस बैरियर से टकरा गई। सोमवार देर रात हुए इस हादसे में एसटीएच लाने तक चेतन ने दम तोड़ दिया। चेतन ने सोमवार तड़के ही पत्नी के साथ फेसबुक पर कवर फोटो अपलोड कर कैप्शन में ये शब्द लिखे थे। इसके साथ ही उन्होंने डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) पर नन्हीं बिटिया के साथ बर्फबारी का आनंद लेते फोटो लगाई थी, मगर इसी रात सड़क हादसे में चेतन पत्नी व बच्चों के साथ परिवार को हमेशा अपनी कमी छोड़कर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी के साथ फेसबुक पर अपलोड की थी फोटो

    किच्छा में रहने वाले अयोध्या प्रसाद गंगवार पुलिस महकमे से कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका बड़ा बेटा पवन भी पुलिस महकमे में कांस्टेबल है और हल्द्वानी की मंगलपड़ाव चौकी में तैनात है। वहीं छोटा बेटा चेतन वर्ष 2006 में सिपाही के पद तैनात हुआ था और ट्रेनिंग के बाद 2007 से नैनीताल जिले में तैनात था। दो दिन पहले ही चेतन पत्नी रीना, बेटे जिवांश (9) व निहारिका (2) को भीमताल में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए ले गए थे। यहां उन्होंने साथ में कई फोटो ली थी। सोमवार तड़के 2:28 बजे चेतन ने फेसबुक के कवर पेज पर पत्नी के साथ व डीपी पर बेटी के साथ फोटो अपलोड की। पत्नी के साथ अपलोड फोटो के कैप्शन में लता मंगेशकर के सुप्रसिद्ध गाने 'तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है...' के बोल लिखकर अपने प्रेम का इजहार किया था, मगर इसी शाम सड़क हादसे में चेतन पत्नी-बच्चों व परिवार का साथ छोड़कर मौत की आगोश में समा गया।

    भाई-रिश्तेदार व दोस्त रोकर बेहाल

    पोस्टमार्टम हाउस में बड़े भाई पवन के साथ ही चेतन के रिश्तेदार, दोस्त भी पहुंचे थे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस अफसर व जवान भाई व रिश्तेदारों को ढांढस बंधा रहे थे। 

    तीन माह के भीतर पुलिस महकमे ने खोए पांच जवान

    शायद ! पुलिस महकमे को किसी की नजर लग गई है। तीन महीने के भीतर पुलिस महकमे ने अपने पांच जवानों को खो दिया। 22 अक्टूबर में नैनीताल के वीरभट्टी के पास काठगोदाम थाने का वाहन गिरने से एक महिला दारोगा व दो सिपाहियों की मौत हो गई थी। राज्यपाल ड्यूटी के दौरान वीरभट्टी के पास काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन रावत की बोलेरो जीप खाई में पलट गई थी। इस हादसे में महिला दारोगा माया बिष्ट, चालक नंदन बिष्ट व हमराह ललित कुमार की मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी थानाध्यक्ष उपचार के बाद लंबे समय बाद स्वास्थ हुए। वहीं साल बीतते-बीतते रामपुर रोड पर बाइक सवारों ने चेकिंग के दौरान हुए हादसे में टीपीनगर चौकी के तत्कालीन प्रभारी नरेश पाल सिंह की भी 30 दिसंबर को मौत हो गई थी। सोमवार की रात भीमताल थाने के सिपाही चेतन गंगवार की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद पुलिस महकमे ने अपने पांचवें साथी को खो दिया है।

    लालकुआं में लगी थी ड्यटी

    किच्छा के ए-48 आवास विकास कॉलोनी निवासी चेतन गंगवार (35) पुत्र अयोध्या सिंह गंगवार भीमताल थाने में कांस्टेबल थे। उनकी ड्यूटी मंगलवार को लालकुआं में हो रही उत्तरायणी मेले की शोभायात्रा में लगी थी। सोमवार की रात करीब 10 बजे चेतन मेला ड्यूटी कर बाइक से किच्छा जा रहे थे। लालकुआं के सुभाषनगर क्षेत्र में मुक्तिधाम के पास उसकी बाइक बैरियर से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची लालकुआं पुलिस उन्हें लेकर सिटी हास्पिटल पहुंची, मगर यहां चिकित्सक नहीं मिले तो देर रात उन्हें एसटीएच ले जाया गया, जहां पहुंचने तक चेतन दम तोड़ चुके थे।

    पुलिस महकमे में शोक

    हादसे में जवान को खोने की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार सुबह एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ डीसी ढौंडियाल, कोतवाल संजय कुमार समेत कई अफसर, थानाध्यक्ष, दारोगा व जवान मोर्चरी पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी परिसर के मैदान में जवान के पार्थिव देह को सलामी दी गई। इसके बाद पुलिस गारद जवान का शव लेकर किच्छा के लिए रवाना हुई।

    यह भी पढ़ें : ऊधमसिंह नगर में दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से तीन लाख की लूट

    यह भी पढ़ें : बागनाथ नगरी में सांस्कृतिक उत्साह के साथ उत्तरायणी मेले का शानदर आगाज

    comedy show banner
    comedy show banner