ऊधमसिंह नगर में दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से तीन लाख की लूट nainital news
चार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े पहाड़गंज में तमंचे के बल पर ज्वैलर्स की दुकान से तीन लाख के सोने और चांदी के जेवरात लूट लिए।
रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : बाइक सवार महिला समेत चार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े पहाड़गंज में तमंचे के बल पर ज्वैलर्स की दुकान से तीन लाख के सोने और चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने किच्छा, रामपुर और काशीपुर रोड की नाकाबंदी कर दी। लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए।
सिंह कॉलोनी, बिलासपुर उत्तर प्रदेश निवासी प्रदीप रस्तोगी की पहाडग़ंज में प्रदीप रस्तोगी ज्वैलर्स के नाम पर आभूषणों की दुकान है। प्रदीप ने बताया कि 12 जनवरी को एक महिला समेत चार लोग दुकान में आए। इस दौरान उन्होंने चांदी के जेवरात खरीदे। इस बीच 10 हजार की नकदी देते हुए सोने का हार, झुमकी और झाले का ऑर्डर दिया। उन्होंने मंगलवार को जेवरात ले जाने की बात कही थी। मंगलवार को वह अपने चचेरे भाई अमन रस्तोगी के साथ दुकान पर बैठा था। इसी बीच दो बाइक पर महिला समेत चार लोग आए। ऑर्डर किए जेवरात देखने लगे। इसी दौरान उन्होंने कुछ भारी जेवरात लेने की बात कही। इस पर अमन रम्पुरा स्थित दूसरे दुकान से जेवरात लेने के लिए निकल गया। इसी दौरान मौका पाते ही उन्होंने तमंचा निकाल 66 ग्राम सोने के जेवरात समेत तीन जोड़ी चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट, रम्पुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल, एसआ जीआर गोला पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी के साथ ही छापामारी की गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि सीसीटीवी कैमर खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लूट का खुलासा कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।