Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Solar Storm: सौर तूफानों के सुंदर रंगीन दृश्यों से नहाए पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्र, तस्‍वीर बेहद अद्भुत

Solar Storm सूर्य की सतह पर इन दिनों जबरदस्त सौर तूफान उठ रहे हैं। यह भू-चुंबकीय तूफान पृथ्वी के ध्रुवों पर अद्भुत रंगों की आभा बिखेर रहे हैं। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) नैनीताल के पूर्व सौर विज्ञानी डा. वहाबउद्दीन ने बताया कि हाल के दिनों में सौर तूफानों ने पृथ्वी के दोनों ध्रुवों पर टकराकर औरोरा के खूब रंग बरसाए हैं।

By kishore joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 14 Aug 2024 11:47 AM (IST)
Hero Image
Solar Storm: न्यूजीलैंड, ओटागो प्रायद्वीप से फोटोग्राफर इयान ग्रिफिन की तस्वीर। सौजन्य : नासा की साइट वेदर स्पेस.कॉम

रमेश चंद्रा, जागरण.नैनीताल। Solar Storm: सूर्य की सतह पर इन दिनों जबरदस्त सौर तूफान उठ रहे हैं। यह भू-चुंबकीय तूफान पृथ्वी के ध्रुवों पर अद्भुत रंगों की आभा बिखेर रहे हैं। इन सौर तूफान का ध्रुवों से टकराना जारी है और अगले वर्ष तक इनके जारी रहने की संभावना है।

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) नैनीताल के पूर्व सौर विज्ञानी डा. वहाबउद्दीन ने बताया कि हाल के दिनों में सौर तूफानों ने पृथ्वी के दोनों ध्रुवों पर टकराकर औरोरा के खूब रंग बरसाए हैं। औरोरा रंग बिरंगे बादलों की तरह उच्च ऊर्जावान कणों से निकलने निकलने वाली रंग-बिरंगी रोशनी है। जिन्हें नार्दन व सर्दन लाइट भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- …तो भविष्य में 24 की जगह 25 घंटे का हो जाएगा पृथ्वी का दिन-रात? रोजाना

औरोरा के अद्भुत रंग

पिछले दो दिन आए तीव्र सौर तूफान के दौरान टेक्सास, मिसिसिपी, एरिजोना, कोलोराडो व कैलिफोर्निया समेत 30 से अधिक अमेरिकी राज्यों में औरोरा के अद्भुत रंग देखने को मिले। पृथ्वी के उत्तर व दक्षिण ध्रुवों पर औरोरा के रंगों की बरसात हो रही है। कुदरत के इन दृश्यों को देखने के लिए दुनियाभर के लोग उत्तरी व दक्षिणी ध्रुवों से लगे देशों में पहुच रहे हैं।

डा. वहाब ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ दुनिया के कम अक्षांशों वाले क्षेत्रों में गंभीर भू-चुंबकीय तूफान का असर देखने को मिल रहा है। भारत का लेह लद्दाख भी औरोरा के रंगों से रंगने लगा है। भारी सौर तूफानों के दौरान यह क्षेत्र भी रात में रोशनी से नहाया हुआ नजर आएगा। ध्रुवीय क्षेत्रों में अद्भुत रंगीन गतिविधियां अगले वर्ष तक जारी रहने की संभावना है। हालांकि अब भू-चुंबकीय तूफान अब कमजोर होने लगे हैं।

सोमवार को भी कुछ देर के लिए बड़ा सौर तूफान आया था, बुधवार तक इनके जारी रहने की संभावना है। वहीं, सूर्य की सतह सौर भभूकाओं (सन स्पाट) से पटी हुई है। जो आने वाले दिनों मे विस्फोटों के साथ भड़कने वाली ज्वालाओं के उठने के संकेत दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एरीज के विज्ञानियों ने की ब्लैकहोल के जेट प्लाज्मा की संरचना की खोज, अन्य रहस्यों को सुलझाना होगा आसान