Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजसेवी कौस्तुभ ने तोड़ा दम, दो युवकों पर गैर इरादतन का मुकदमा दर्ज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Feb 2019 08:26 PM (IST)

    हर्ष फायरिंग में गोली चलने से घायल युवा समाजसेवी ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    समाजसेवी कौस्तुभ ने तोड़ा दम, दो युवकों पर गैर इरादतन का मुकदमा दर्ज

    हल्द्वानी, जेएनएन : शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली चलने से घायल युवा समाजसेवी ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में दूल्हे के पिता द्वारा तहरीर देने पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दे रही है। मृतक व आरोपित एक ही बिरादरी के हैं। जयपुर पाडली नंबर एक निवासी गोपाल दत्त पलडिया के बेटे भाष्कर की गुरुवार को शादी थी। शुक्रवार रात घर के पास ही रिशेप्शन चल रहा था। वहीं डीजे में कौस्तुभ पलडिया (28) पुत्र सुरेश पडलिया भी साथियों संग डांस कर रहा था। वहां बिरादरी के नवीन पडलिया व ललित पडलिया भी मौजूद थे। नवीन अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंचा था। इस बीच अचानक गोली चलने से पार्टी में अफरातफरी मच गई। बंदूक (पौनिया) से निकली गोली व छर्रे सीधा कौस्तुभ के कंधे के नीचे जा लगी। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए एसटीएच लाया गया। उपचार के बाद चिकित्सकों ने नाजुक हालत देख उसे वेंटिलेटर पर रख दिया। जहां शुक्रवार रात ढाई बजे करीब उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं आरटीओ चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल के मुताबिक दूल्हे के पिता गोपाल ने देर शाम तहरीर देकर बताया कि हर्ष फायङ्क्षरग के दौरान नवीन की बंदूक में कारतूस फंस गया था। जिसके बाद नवीन व ललित फंसे राउंड को निकालने में लग गए। इस बीच अचानक फायर होने से गोली कौस्तुभ को लग गई। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें : चार साल पहले खेत में करंट दौड़ाकर हाथी को मारा था, आरो‍प‍ित का है बीजेपी कनेक्‍शन, अब खुला मामला