Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब मौसम के कारण अल्‍मोड़ा नहीं पहुंच सकीं स्‍मृति इरानी व सीएम रावत, सभा स्‍थगित

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Apr 2019 04:23 PM (IST)

    मौसम खराब होने के कारण अल्‍मोड़ा में प्रस्‍तावित भाजपा नेता और केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी और मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत की सभा स्‍थगित हो गई।

    खराब मौसम के कारण अल्‍मोड़ा नहीं पहुंच सकीं स्‍मृति इरानी व सीएम रावत, सभा स्‍थगित

    अल्मोड़ा, जेएनएन : मौसम खराब होने के कारण अल्‍मोड़ा में प्रस्‍तावित भाजपा नेता और केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी और मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत की सभा स्‍थगित हो गई।

    सोमवार को सिमकनी मैदान में आयोजित केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी और मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत की सभा से ऐन पहले मौसम का मिजाज बिगड़ गया। करीब 11 बजे मैदान में भाजपा के स्थानीय नेताओं ने सभा शुरू कर दी थी। धीरे-धीरे लोग एकत्र भी होने शुरू हो गए थे। लेकिन एक बजे के आसपास मौसम का मिजाज बिगड़ गया। थोड़ी ही देर में अंधड़ के साथ बारिश भी शुरू हो गई। जिससे सभा में अफरा तफरी मच गई। लोग बारिश से बचने के लिए आसपास के घरों में घुसने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर न आने पाने की सूचना मिली तो भाजपा नेताओं ने सभा समाप्त करने की घोषणा कर दी। चुनावी सभा के दौरान बाल विकास मंत्री रेखा आर्या, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, विधायक सल्ट सुरेंद्र जीना समेत अनेक लोगों ने सभा को संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें :  मनोज तिवारी बोले - देश के दुश्‍मनों को जवाब देने के लिए माेदी का फिर प्रधानमंत्री बनना जरूरी

    यह भी पढ़ें :  सात साल में दोगुनी हो गई प्राइवेट स्कूलों की फीस, जानिए प्रबंधक कैसे लगा रहे हैं चपत