Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एंबुलेंस से जा रहे थे स्‍मैक की तस्‍करी करने, रुद्रपुर में चार गिरफ्तार nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2020 01:38 PM (IST)

    एक तरफ जहां लॉकडाउन के कारण बसकुछ ठप पडा है वहीं तस्‍करों के हौसले इसमें भी बुलंद हैं। रुद्रपुर में किच्छा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एम्बुलेंस सवार चार युवकों को गिरफ्तार किय

    एंबुलेंस से जा रहे थे स्‍मैक की तस्‍करी करने, रुद्रपुर में चार गिरफ्तार nainital news

    रुद्रपुर, जेएनएन : एक तरफ जहां लॉकडाउन के कारण बसकुछ ठप पडा है वहीं तस्‍करों के हौसले इसमें भी बुलंद हैं। रुद्रपुर में किच्छा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एम्बुलेंस सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को 25.10 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर एम्बुलेंस को सीज कर दिया है । तस्‍करों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह कोतवाली पुलिस किच्छा रोड स्थित तीनपानी में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने एक एम्बुलेंस को रोक लिया। पुलिस को देख एम्बुलेंस सवार युवक भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने एम्बुलेंस सवार चार युवकों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से 25.10 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम भवाली, नैनीताल निवासी मुकेश कुमार, शुभम कुमार, काठगोदाम, हल्द्वानी निवासी इमरान अली और धानमिल हल्द्वानी निवासी शिव कुमार बताया। बताया की स्मैक किच्छा से खरीदकर रुद्रपुर होते हुए हल्द्वानी को जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक एम्बुलेंस का चालक मुकेश है। पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढें 

    लाॅकडाउन में 80 फीसद तक बढ़ गई नार्मल डिलीवरी 

    महज मुट्ठी भर अनाज और जम्‍मू का 1200 किमी पैदल सफर, सोचकर कांप जा रही रूह