Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ाके की ठंड की चपेट में नैनीताल, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की चेतावनी; छह डिग्री पहुंचा नीचे का पारा

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 09:48 AM (IST)

    नैनीताल की ऊंची चोटियों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा सोमवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ सरोवर नगरी कड़ाके की ठंड की चपेट में है। स्नोव्यू टिफिन टॉप व चायनापीक की चोटी में मौसम का दूसरा हिमपात हो सकता है। मौसम विभाग देहरादून के मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चला है। जिसका असर मंगलवार तक रहेगा।

    Hero Image
    नैनीताल में झील में नौकायन करते पर्यटक। जागरण

    जागरण संवाददाता,  नैनीताल। राज्य मौसम विभाग ने एक बार फिर ऊंची चोटियों में बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, सोमवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ सरोवर नगरी कड़ाके की ठंड की चपेट में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर में सुबह से मौसम सर्द बना हुआ था। दिन में कुछ देर के लिए सूर्यदेव प्रकट भी हुए तो बादलों ने पुनः आसमान गिरफ्त में ले लिया। सर्द हवाएं ठंड में खासा वृद्धि कर गई। लोग हीटर व आग के सहारे दिन काटने को मजबूर हुए। विभिन्न शहरों से पहुंचे सैलानी भी ठंड में दो चार हुए।

    चोट‍ियों पर ह‍िमपात का पूर्वानुमान

    गिरते तापमान ने हिमपात की आस जगा दी हैं और मौसम विभाग ने भी 25 सौ मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों में हिमपात का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके चलते नगर की ऊंची चोटियों में हिमपात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। स्नोव्यू, टिफिन टॉप, व चायनापीक की चोटी में मौसम का दूसरा हिमपात हो सकता है।

    मौसम विभाग देहरादून के मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चला है। जिसका असर मंगलवार तक रहेगा। इस बीच निचले स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि ऊंचाई वाले जगहों पर हिम वर्षा होगी। इसके दो दिन बाद 27 व 28 दिसंबर पुनः एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसका असर राज्य में देखने को मिलेगा। इधर, जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 82 व न्यूनतम 60 प्रतिशत रही।

    क्रिसमस से पहले बढ़ा पर्यटन सरोवर नगरी में क्रिसमस से पहले पर्यटकों की आमद बढ़ी है। सोमवार को सर्द मौसम के बीच पर्यटक वाहनों की आमद बनी रही। सुबह से दोपहर तक सड़कों पर वाहनों की कतार लगी रही। माल रोड के होटल संचालक राज कुंवर के अनुसार अब पर्यटकों के आने का सिलसिला नए साल तक जारी रहेगा।

    रामगढ-मुक्तेश्वर में बढ़ी बर्फबारी की संभावना

    संवाद सूत्र, भवाली/रामगढ़। नगर समेत रामगढ़ व मुक्तेश्वर में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदली। जहां पिछले कई दिनों से आसमान में तेज धूप खिली हुई थी। वहीं सोमवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और सर्द हवाएं चलती रही। ठंड के कारण सुबह से लोगों को आग का सहारा लेना पड़ा। शाम होते ही तापमान में तेजी से गिरावट आई। जिससे लोग ठिठुरते हुए नजर आए। शाम के वक्त भवाली में हल्की बारिश भी हुई। उधर मुक्तेश्वर में शाम 6 बजे से रुक-रुक कर हल्की-हल्की बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी। जिससे देर रात तक भारी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इन ज‍िलों में कड़ाके की ठंड, जम गया पानी... माइनस 10 ड‍िग्री पहुंचा तापमान; चोट‍ियों पर बर्फबारी जारी