उत्तराखंड के इन जिलों में कड़ाके की ठंड, जम गया पानी... माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ मुनस्यारी और धारचूला में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री पहुंच चुका है। उच्च हिमालयी क्षेत्र की नंदा देवी नंदा कोट नंदा घूंघट बृजगंग सिदमधार राजरंभा पंचाचूली आदि कैलास सहित सभी चोटियों पर हिमपात हो रहा है। गुंजी में रात का तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक हो चुका है। यहां पेयजल टैंकों का पानी जम चुका है।

जागरण टीम, पिथौरागढ़/ मुनस्यारी/ धारचूला। जिले में मौसम का मिजाज बदल चुका है। उच्च हिमालयी क्षेत्र की की ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो चुका है, जबकि निचले क्षेत्रों में घने बादलों ने डेरा डाल रखा है। कड़ाके की ठंड के चलते हिमनगरी मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री पहुंच चुका है। यहां अत्यधिक सर्दी के चलते आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। उधर, उच्च हिमालयी क्षेत्र की नंदा देवी, नंदा कोट, नंदा घूंघट, बृजगंग, सिदमधार, राजरंभा, पंचाचूली आदि कैलास सहित सभी चोटियों पर हिमपात हो रहा है। इसके चलते सीमांत जनपद कड़ाके की ठंड की चपेट में है।
खलिया टॉप पर हिमपात की संभावना
पिछले 24 घंटों के बीच मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम का मिजाज इसी तरह रहने पर देर रात तक खलिया टॉप तक हिमपात की संभावना बनी है। उधर, धारचूला से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदि कैलास, लिपू पास लिंपिंयाधुरा सहित कई अन्य चोटियों पर हिमपात हो रहा है। अभी उच्च हिमालयी गांवों तक हिमपात की सूचना नहीं है। गुंजी में रात का तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक हो चुका है। यहां पेयजल टैंकों का पानी जम चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।