Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल फोन पर परामर्श देंगे कुमाऊं के सात सीनियर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर Nainital News

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2020 04:57 PM (IST)

    लोगों की सुविधा के लिए कुमांऊ के सीनियर फिजिशियन सर्जन समेत सात विशेषज्ञ डॉक्‍टरों ने फोन पर मुफ्त परामर्श देने का निर्णय लिया है।

    मोबाइल फोन पर परामर्श देंगे कुमाऊं के सात सीनियर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर Nainital News

    हल्द्वानी, जेएनएन : अगर आपको स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी किसी तरह की दिक्कत है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन के बीच डॉक्‍टरी सलाह के लिए आपको घर के बाहर जाने की जरूरत नहीं है। लोगों की सुविधा के लिए कुमांऊ के सीनियर फिजिशियन, सर्जन समेत सात विशेषज्ञ डॉक्‍टरों ने फोन पर मुफ्त परामर्श देने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन के बीच इस तरह की सामाजिक पहल की लोगों ने सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया के जरिये अपील

    डॉक्‍टरों ने सोशल मीडिया पर नंबर भी वायरल किए हैं। साथ ही परामर्श देने के लिए अलग-अलग समय भी निर्धारित किया है। इससे लाॅकडाउन में घरों में बैठे लोगों को सामान्य इलाज में मदद मिलेगी। डाॅक्टरों ने यह काम नेशनल मेडिकोज एसोसिएशन के तहत शुरू किया है।

    डाॅक्टर और उनके मोबाइल नंबर

    -सर्जन डाॅ. ओपी महाजन व स्त्री रोग विषेशज्ञ डाॅ. अनीता महाजन- शाम चार से साढ़े पांच बजे तक। नंबर- 8532093707

    -छाती रोग विषेशज्ञ डाॅ. मनदीप सिंह- दोपहर एक से तीन बजे तक। नंबर- 9868003684

    -फिजिशियन डाॅ. आरके अग्रवाल- सुबह नौ से 12 बजे तक। नंबर- 9412306990

    -वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. नीलांबर भटट- शाम चार से छह बजे तक। नंबर-8171785777

    -वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. डीसी पंत- सुबह नौ से 11 बजे तक। नंबर-7500733344

    -रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. भारत भूशण गर्ग- शाम पांच से सात बजे तक। नंबर-9411515337

    लोगों को होगी सहूलियत

    हल्‍द्वानी के वरिष्‍ठ फिजिशियन डॉ. नीलांबर भट्ट का कहना है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें, घरों से बाहर न निकलें, इसलिए उन्हें घर पर ही परामर्श देने की सुविधा दी जा रही है। नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन ने निशुल्क परामर्श  देना शुरू किया है। लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : क्‍वारंटाइन सेंटर में मदद करने पहुंचे भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले के दुरस्त गांव में जीप खाई में गिरी, दो युवकों की मौत