Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्किट हाउस से निकलेगी एनडी की अंतिम यात्रा, बदला रहेगा शहर का रूट

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Oct 2018 02:45 PM (IST)

    स्व. नारायण दत्त तिवारी की अंतिम यात्रा रविवार को हल्‍द्वानी के सर्किट हाउस से निकाली जाएगी। ऐसे में दर्शन के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए शहर मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्किट हाउस से निकलेगी एनडी की अंतिम यात्रा, बदला रहेगा शहर का रूट

    नैनीताल (जेएनएन) : उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की अंतिम यात्रा रविवार को हल्‍द्वानी के सर्किट हाउस से निकाली जाएगी। इसको लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था के चौकस इंतजाम किए गए हैं। अंतिम संस्‍कार चित्राशिला घाट पर किया जाएगा। ऐसे में दर्शन के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए शहर में रूट डायवर्ट रहेगा। एसएसपी जन्‍मेजय खंडूरी ने बताया कि अंतिम यात्रा के लिए दर्शन के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए मातहतों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था

    • हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले समस्त व्यवसायिक वाहनों को अन्तिम दर्शन एवं अन्तिम संस्कार के समय खेड़ा तिराहे पर रोका जायेगा। ऐसे वाहन हल्द्वानी से कालाढूंगी से रूसी बाईपास से ज्योलिकोट से भवाली की ओर जा सकते है।
    • पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त व्यवसायिक वाहनों को खुटानी बैण्ड एवं भवाली तिराहे से डायवर्ट कर भवाली, ज्योलिकोट रूसी बाईपास से कालाढूंगी की ओर भेजा जायेगा।
    • चित्रशिला (काठगोदाम) में अन्तिम संस्कार के दौरान पर्वतीय मार्गों से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को भी खुटानी बैण्ड (भीमताल) से डायवर्ट कर भवाली तिराहे से डायवर्ट कर ज्योलिकोट होते हुए रूसी बाईपास से कालाढूंगी की ओर भेजा जायेगा।
    • हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले समस्त छोटे एवं बड़े वाहनों को अन्तिम यात्रा/अन्तिम संस्कार के दौरान कालाढूंगी से रूसी बाईपास होते हुए ज्योलिकोट की ओर भेजा जायेगा।
    • सितारगंज/चोरगलिया की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को (अन्तिम दर्शन/अन्तिम संस्कार में आने वाले वाहनों को छोड़कर) खेड़ा चैराहे से तीनपानी, हल्द्वानी की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

    पार्किंग व्यवस्था

    • सर्किट हाउस काठगोदाम में अन्तिम दर्शन के दौरान समस्त वाहनों की पार्किंग एनएचपीसी/एनटीपीसी/पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) कार्यालय/आयकर भवन की पार्किंग में पार्क किया जायेगा। शेष बचे वाहनों को सड़क के एक ओर पार्क किया जायेगा।
    • अन्तिम संस्कार में आने वाले समस्त वाहनों को एचएमटी फैक्ट्री की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। शेष बचे वाहनों को राइका काठगोदाम की पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
    • भीमताल/भवाली/नैनीताल की ओर से अन्तिम संस्कार में आने वाले समस्त वाहनों को एचएमटी फैक्ट्री की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा एवं उसके उपरान्त अन्तिम संस्कार में सम्मिलित होने वाले व्यक्ति पैदल चित्रशीला घाट तक आ सकेंगे।

    ये जवान संभालेंगे सुरक्षा व्‍यवस्‍था

    अपर पुलिस अधीक्षक-02

    क्षेत्राधिकारी-03

    प्रभारी निरीक्षक-05

    प्रभारी निरीक्षक एलआईयू-01

    यातायात प्रभारी-01

    प्रभारी सीपीयू-01

    थानाध्यक्ष-04

    एफएसओ-01

    उ.नि.-38

    म.उ.नि.-03

    हेड कांनि.-05

    कानि.-40

    उ.नि. टीपी-02

    हे.का. टीपी- 01

    कानि. टी.पी.-04

    पीएसी-01 कम्पनी एवं 01 प्लाटून

    यह भी पढ़ें  :  क्‍यों किया था एनडी की दाढ़ी बनाने से इन्‍कार, जानिए कुछ और रोचक बातें