Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ करोड़ से संवरेगी गांव की सड़कें, टेंडर को जुटा लोक निर्माण विभाग

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Mar 2019 01:42 PM (IST)

    लालकुआं के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शासन ने विधानसभा में सड़कों के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए नौ करोड़ के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। धनराशि रि ...और पढ़ें

    Hero Image
    नौ करोड़ से संवरेगी गांव की सड़कें, टेंडर को जुटा लोक निर्माण विभाग

    हल्द्वानी, जेएनएन : लालकुआं के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शासन ने विधानसभा में सड़कों के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए नौ करोड़ के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। धनराशि रिलीज होते ही काम शुरू हो जाएगा। लोनिवि अब टेंडर प्रक्रिया में जुटा है। राज्य योजना के तहत यह काम होने हैं। पीडब्ल्यूडी हल्द्वानी खंड की ओर से पिछले दिनों खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधारने के लिए कई प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे थे। पूर्व में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को तीन करोड़ की मंजूरी मिली थी। अब नौ करोड़ और स्वीकृत हो चुके हैं। कुल 17 प्रस्ताव इसमें शामिल हैं। गांव से लेकर मुख्य मार्ग की सड़क  की मरम्मत होनी है। दोबारा से सड़क बनने के साथ सुंदरीकरण का काम भी इसी बजट से होना है। करीब 24 किमी रोड बनेगी। इसके अलावा कई जगहों पर पुलिया निर्माण भी होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बनेगी सड़क

    नवाड़खेड़ा शहीद भाकुनी मार्ग, बरेली रोड पश्चिम, इंदिरानगर प्रथम, बिदुंखत्ता कार रोड के पास, सुभाषनगर मार्ग, गांधीनगर लिंक मार्ग, खुरियाखत्ता संपर्क मार्ग, इमलीघाट-शांतिनगर मार्ग, तिवारीनगर-चित्रकूट मार्ग आदि। ईई लोनिवि एचएस रावत ने बताया कि सड़कों निर्माण के लिए लोनिवि ने पूर्व में कई प्रस्ताव भेजे थे, जिन्हें स्वीकृति मिल चुकी है। बजट मिलने पर बेहतर तरीके से सुंदरीकरण का काम होगा।

    यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में व्यापारियों को बढ़ी दरों से देना होगा दुकान का किराया