Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हल्द्वानी में व्यापारियों को बढ़ी दरों से देना होगा दुकान का किराया

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Mar 2019 08:05 PM (IST)

    नगर निगम की दुकानों में कारोबार करने वाले व्यापारियों को रिवाइज दरों से दुकान किराया अदा करना होगा। दुकानों को दो मंजिला करने वाले व्यापारियों को प्रीमियम राशि के साथ पेनाल्टी भी देनी होगी।

    हल्द्वानी में व्यापारियों को बढ़ी दरों से देना होगा दुकान का किराया

    हल्द्वानी, जेएनएन : नगर निगम की दुकानों में कारोबार करने वाले व्यापारियों को रिवाइज दरों से दुकान किराया अदा करना होगा। यहीं नहीं, मनमाने तरीके से दुकानों को दो मंजिला करने वाले व्यापारियों को प्रीमियम राशि के साथ पेनाल्टी भी देनी होगी। शहर में नगर निगम की 1176 दुकानें हैं। पिछले कुछ सालों में कई व्यापारियों ने अनुमति, तो कइयों ने बिना अनुमति के दुकानों को दो मंजिला कर दिया है। नगर निगम ने ऐसे 71 दुकानों को चिह्नित करते हुए नोटिस जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में दुकान किराया रिवाइज करने पर सहमति बनी। हालांकि दुकान किराया 2017 की बोर्ड बैठक में तय की गई दरों के आधार पर ही बढ़ेगा। मेयर ने बताया कि प्रीमियम जमा न करने वाले व्यापारियों से पेनाल्टी भी ली जाएगी, ताकि मनमाने तरीके से दुकानों की मरम्मत करने की परंपरा बंद हो। मेयर ने कहा कि भविष्य में मनमाने तरीके से दुकानों में काम कराने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। बैठक में नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान, कर निरीक्षक भरत त्रिपाठी समेत 30 से अधिक व्यापारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें :  बेतालघाट की दो पेयजल योजनाओं को मिले 5.81 करोड़