रामनगर में सड़क हादसा, मामा और भांजे की मौत
देर रात सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। बता दें कि छह सदस्यों का पूरा परिवार नैनीताल घूमने के बाद कार से वापस जा रहा था।
रामनगर, [जेएनएन]: रामनगर में देर रात सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। मोहल्ला बम्भाघेर निवासी नोशाद अपने भांजे आनिश, नजाकत, पत्नी सना व दो बच्चों तोहा और बिलाल के साथ नैनीताल घूमने गए थे।
जानकारी के अनुसार, देर रात वापस लौटने के दौरान ग्राम छोई के समीप उनकी नेनो कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे नोशाद और भांजे आनिश की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें: अनियंत्रित कार ने युवती को कुचला, हालत गंभीर
जबकि पत्नी, दो बच्चे और एक अन्य भांजा घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की सब्जी विक्रेता था।
पढ़ें-डोडीताल जा रहे इंडिया रेलवे के पांच ट्रेनी सड़क हादसे का शिकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।