Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शान-ए-भोपाल की तर्ज पर जैसलमेर चली रानीखेत एक्सप्रेस

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 02 Apr 2018 06:42 PM (IST)

    काठगोदाम एवं रामनगर (लिंक) रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर को निकली। शान-ए-भोपाल ट्रेन की तर्ज पर अपग्रेड किए गए कोच में सुविधाएं भी हाई क्लास की गई हैं।

    शान-ए-भोपाल की तर्ज पर जैसलमेर चली रानीखेत एक्सप्रेस

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: काठगोदाम एवं रामनगर (लिंक) रानीखेत एक्सप्रेस शनिवार को सज-संवर कर जैसलमेर को निकली। शान-ए-भोपाल ट्रेन की तर्ज पर अपग्रेड किए गए कोच में सुविधाएं भी हाई क्लास की गई हैं। यही नहीं ट्रेन के भीतर कदम रखने से पहले यात्रियों का स्वागत कोच के प्रवेश द्वार पर बने शुभ-लाभ व कलश चिह्न से हुआ। चमकते कोच, आरामदायक सीट, बेहतरीन सफाई व्यवस्था ने यात्रियों को सुखद अहसास कराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड ने शान-ए-भोपाल ट्रेन की तर्ज पर सभी रेल मंडलों की महत्वपूर्ण ट्रेन को अपग्रेड करने के आदेश दिए थे। इज्जतनगर मंडल में काठगोदाम व रामनगर से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस (15013/15014) व जिम कॉर्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस (25013/25014) ट्रेन को चुना गया था। रेलवे इस ट्रेन के सभी कोचों को अपग्रेड करने में जुटा था और रेलवे बोर्ड की डेडलाइन 31 मार्च को यह कार्य पूरा भी कर लिया गया। पीआरओ राजेंद्र सिंह के मुताबिक यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक व घर जैसा स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के मकसद से रेलवे ने ये पहल शुरू की है।  

    अपग्रेड करने के बाद कुछ इस तरह बदला रूप 

    = ट्रेन के गंतव्य स्थल को दर्शाने के लिए स्क्रीन प्रिंटेड बोर्ड लगाए गए हैं। 

    = कोच में लगी समय-सारणी बताएगी हर स्टेशन पर पहुंचने और प्रस्थान करने का समय 

    = यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के निर्देश व हेल्पलाइन नंबर हर कोच पर लगाए गए हैं। 

    = हर कोच के शौचालय में हेल्थ फॉसेट, फ्लावर पोस्टर्स, स्टेनलेस स्टील मग व डस्टबिन लगाए गए हैं।

    = एसी कोच में गुणवत्तापरक कंबल उपलब्ध रहेंगे। जबकि एसी फस्र्ट में मिंक ब्लेंकेट और केबिन में फुट स्टैप रखे गए हैं। कोच कॉरीडोर में स्टेनलेस स्टील की हैंड रेल व फ्लावर बेस लगे हैं। 

    यह भी पढ़ें: अब मोबाइल एप से भी होगा चारधाम यात्रा का पंजीकरण

    यह भी पढ़ें: पैदल भी होगी चार धाम यात्रा, रास्ते होंगे पुनर्जीवित