Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजबब्बर और हरीश रावत करेंगे कांग्रेस का प्रचार, आ रहे हल्द्वानी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Nov 2018 09:33 PM (IST)

    पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत व राज्यसभा सदस्य राजबब्बर कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के पक्ष में सभा करेंगे।

    राजबब्बर और हरीश रावत करेंगे कांग्रेस का प्रचार, आ रहे हल्द्वानी

    नैनीताल (जेएनएन) : निकाय चुनाव के नजदीक आते ही सभी दल अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रहे हैं। कोई किसी से कम नहीं पडऩा चाहता है। कांग्रेस हल्द्वानी नगर निगम सीट को किसी भी तरह हासिल करना चाहती है। इसके लिए पार्टी हर तरह की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है। पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भले ही जारी नहीं की हो, लेकिन पार्टी ने अपने-अपने स्तर से स्टार प्रचारकों के नाम तय कर दिए हैं। पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत व राज्यसभा सदस्य राजबब्बर कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के पक्ष में सभा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी नगर निगम सीट को कांगे्रस के लिए भी प्रतिष्ठा से जुड़ी है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का विधानसभा क्षेत्र होने के चलते यह सीट बेहद अहम हो गई है। खुद डॉ. इंदिरा ने बेटे सुमित को मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है। ऐसे में प्रचार में किसी तरह की कमी न रह जाए, हर तरह की रणनीति अपनाई जा रही है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने बताया कि इन नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इनकी सभाएं होंगी। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जल्द ही तारीख भी तय हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें  : चुनाव में बागियों को निष्क्रिय करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता हाईकमान को करेंगे रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें  : निकाय चुनाव : जिले के 366 बूथों की मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 96 टेबल