Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    निकाय चुनाव : जिले के 366 बूथों की मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 96 टेबल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 03 Nov 2018 05:00 AM (IST)

    प्रशासनिक स्तर पर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    निकाय चुनाव : जिले के 366 बूथों की मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 96 टेबल

    जागरण संवाददाता, नैनीताल : प्रशासनिक स्तर पर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कलक्ट्रेट सभागार में मतदान व मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बीस नवंबर को मतगणना होगी। नगर पालिका नैनीताल के 32 बूथों की मतगणना के लिए 11 टेबल, भवाली के सात बूथों के लिए चार टेबल, भीमताल के नौ बूथो ंकी मतगणना के लिए तीन टेबल, कालाढूंगी के सात बूथों की मतगणना के लिए चार टेबल, लालकुआं के आठ बूथों के लिए चार टेबल, रामनगर के 40 बूथों के लिए 14 और हल्द्वानी नगर निगम की 263 बूथों के लिए 56 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना कार्य के लिए लगाए गए कर्मचारियों को 14 व 19 नवंबर को सरगम सिनेमा हल्द्वानी में नौ से पांच बजे के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में एडीएम बीएल फिरमाल, रिटर्निग आफिसर अभिषेक रुहेला, रेखा कोहली, अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। नगर निगम को चुनाव के लिए 20 सेक्टरों में बांटा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सुमन ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां हल्द्वानी नगर निगम के को 20 सेक्टरों में बांटा है। इसके लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।

    डीएम ने बताया कि नगर पालिका परिषद रामनगर को दो जोन व पांच सेक्टर, नगर पालिका परिषद नैनीताल को दो जोन (जोनल) व चार सेक्टर, नगर पालिका परिषद भवाली को एक जोन व दो सेक्टर, नगर पंचायत भीमताल को एक, नगर पचंायत लालकुआं को एक तथा कालाढूंगी को एक जोन में बांटा गया है। नगर पंचायत भीमताल, लालकुआ, कालाढूंगी में दो-दो सेक्टर होंगे। इसके लिए 12 जोनल मजिस्ट्रेट व 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही पांच जोनल मजिस्ट्रेट और 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं। विनय शंकर पांडे निगम के प्रेक्षक

    नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका परिषद नैनीताल, भवाली व नगर पंचायत भीमताल के लिए वन संरक्षक डॉ.पराग मधुकर धकाते को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम एवं नगर पंचायत लालकुआं के लिए उधम सिंह नगर के विकास प्राधिकरण सचिव विनय शकर पाडेय को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्ति किया है। नगर पालिका परिषद रामनगर व नगर पंचायत कालाढूंगी के लिए वन संरक्षक डॉ. आईपी सिंह को प्रेक्षक नियुक्त किया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नियुक्त प्रेक्षक 15 नवम्बर की सायं तक संबंधित क्षेत्रों में उपस्थित रहना होगा। 16 व 17 नवंबर को अपने क्षेत्रो में भ्रमण कर जानकारी हासिल करें। साथ ही मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगे।