अल्मोड़ा के चौखुटिया आफत बनकर गिरी बारिश, कृषि भूमि तबाह, जगह-जगह भूस्खलन
चितैलीगाढ़ गांव के ऊपरी भूभाग में अतिवृष्टि से मुख्य नाला उफान पर आ गया। इससे निचले क्षेत्रों में व्यापक जलभराव हो गया। उपजाऊ खेत जबर्दस्त भूकटाव की जद में आ गए। इस बीच भयंकर ओलावृष्टि से मौसमी सब्जियां व अन्य फसलें नष्ट हो गईं।