उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ 11 मार्च को nainital news
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ सरकारी तौर से 11 मार्च को होगा। मेले का शुभारंभ ठूलीगाड़ मेला क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत करेंगे।
टनकपुर, जेएनएन : उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ सरकारी तौर से 11 मार्च को होगा। मेले का शुभारंभ ठूलीगाड़ मेला क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी संयुक्त रूप से करेंगे। मेला तीन माह तक चलेगा।
एसडीएम व मेला मजिस्ट्रेट दयानंद सरस्वती ने बताया कि 11 मार्च को पूर्वाह्न11 बजे मेले का शुभारंभ ठूलीगाड़ मेला क्षेत्र में होगा। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के अलावा बाहरी जनपदों से भी अतिरिक्त जिला फोर्स आनी शुरू हो गई है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले से फोर्स पहुंच गई है। अन्य जिलों से भी फोर्स का पहुंचना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि ठूलीगाड़ चौकी का प्रभारी लक्ष्मण सिंह, भैरव मंदिर में एसआइ नारायण सिंह व काली मंदिर में एसआइ सुरेंद्र सिंह खड़ायत को जिम्मा सौंपा गया है। जबकि बूम चौकी प्रभारी का जिम्मा एसएआइ आरएस डांगी को दिया गया है।
वहीं, मेला शुरू होने से पूर्व ही मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। जबकि मंगलवार को छलड़ी समाप्त होते ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं के उमडऩे का क्रम शुरू हो जाएगा। इस बार पीलीभीत चुंगी में श्रद्धालुओं के लिए स्वागत गेट भी बनाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते रेलवे अतिरिक्त स्पेशल मेला ट्रेन भी चलाने जा रही है। परिवहन निगम द्वारा भी एक दर्जन बसें टनकपुर-ठूलीगाड़ के बीच संचालित की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।