Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विजेता बच्चों को बांटे पुरस्कार

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 08:08 PM (IST)

    शिक्षक संघ नैनीताल के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि विषम भौगोलिक स्थितियों के बाद भी दूरस्थ गांव के बच्चों का चयन होना निश्चित रूप से उनके शिक्षकों व बच्चों की क्षमता को प्रदर्शित करता है। ऐसी प्रतियोगिता से ही छात्रों की प्रतिभा निखरती है।

    Hero Image
    कक्षा पांच के छात्र मयंक एवं चित्रकला में चयनित कुमारी गरिमा एवं कुमारी खुशबू कक्षा को सम्मानित किया गया l

    जागरण संवाददाता, रामनगर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रचनात्मक शिक्षक मंडल द्वारा  आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में चयनित बच्चों को पुरस्कृत वितरित किया गया। 15 अगस्त को राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटकोट में कार्यक्रम आयोजित कर भाषण प्रतियोगिता कराई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें ब्लॉक स्तर पर विधालयो में भाषण प्रतियोगिता में कक्षा पांच के छात्र मयंक एवं चित्रकला में चयनित कुमारी गरिमा एवं कुमारी खुशबू कक्षा को सम्मानित किया गया l 

    प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष  जुयाल की अध्यक्षता एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार के संचालन में  कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम संपन्न किया गया। घासमंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए शिक्षक संघ नैनीताल के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि विषम भौगोलिक स्थितियों के बाद भी दूरस्थ गांव के बच्चों का चयन होना निश्चित रूप से उनके शिक्षकों व बच्चों की क्षमता को प्रदर्शित करता है।

    ऐसी प्रतियोगिता से ही छात्रों की प्रतिभा निखरती है। कहा कि दूरस्थ क्षेत्र होने के बाद भी पाटकोट गांव के बच्चे प्रतियोगिता में निकले है। बच्चों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को शिक्षक संघ रामनगर के शाखा मंत्री प्रकाश चंद्र फूलोरिया, ब्लॉक कोषाध्यक्ष मनोज मोहन कश्मीरा, भलोन के प्रधान गुड्डू पाठक, क्षेत्र पंचायत प्रकाश सती, ग्राम प्रधान पाटकोट छाया पांडे, मनोज पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य भावना त्रिपाठी ने संबोधित किया। इस अवसर पर नंदन सिंह कपकोटी दीपा देवी, सुशीला देवी, मनीषा मौजूद रही।