Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani Jail में बंदी की मौत, अचानक हुई तबीयत खराब; दुष्कर्म के मामले में था बंद

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 09:04 AM (IST)

    Haldwani Jail दुष्कर्म के मामले में हल्द्वानी उप कारागार में बंद ऊधमसिंह नगर के बंदी की मौत हो गई है। उसे एसटीएच में उपचार के लिए लाया गया था। बुधवार शाम करीब चार बजे उसने दिक्कत होने की बात कहते हुए चिकित्सकीय जांच की बात कही। इसके बाद उसे एसटीएच भेजा गया। उस पर दुष्कर्म समेत अन्य गम्भीर आरोप भी थे।

    Hero Image
    Haldwani Jail: ऊधमसिंह नगर के बंदी की मौत। फोटो प्रतीकात्‍मक

    हल्द्वानी। Haldwani Jail: दुष्कर्म के मामले में हल्द्वानी उप कारागार में बंद ऊधमसिंह नगर के बंदी की मौत हो गई है। उसे एसटीएच में उपचार के लिए लाया गया था। जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया बाजपुर निवासी 37 वर्षीय इस्लामुद्दीन पुत्र असगर की बुधवार देर रात एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामुद्दीन पिछले छह महीने से जेल में था। उस पर दुष्कर्म समेत अन्य गम्भीर आरोप भी थे, जिनकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। बुधवार की सीसीटीवी फुटेज में वह अपनी बैरक में आराम से बैठा और लोगों से बातचीत करता दिखाई दे रहा है। शाम करीब चार बजे उसने दिक्कत होने की बात कहते हुए चिकित्सकीय जांच की बात कही। इसके बाद उसे एसटीएच भेजा गया।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: उत्‍तराखंड में कमजोर पड़ा मानसून, आज 11 जिलों में मौसम का यलो अलर्ट

    यहां जांच के दौरान डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के बाद परिजनों को सूचना दी गई और शव को मोर्चरी भेज दिया गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगी।

    ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

    बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी 30 वर्षीय मुन्ना की बुधवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार मुन्ना एक मीनार इलाके में पत्नी और दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रहकर पुताई का काम करता था।

    बुधवार रात उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विसके बाद वह घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर टहलने लगा। इसी बीच वहां से गुजर रही संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने जब सुबह शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल किसी ने तहरीर नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें- Kedarnath Dham: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मलबे में दबे मिले तीन शव, SDRF ने किए बरामद