Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 28 को हल्‍द्वानी या रुद्रपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 19 Mar 2019 10:03 AM (IST)

    कुमाऊं की सीटों पर माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुमाऊं में 28 मार्च को प्रस्तावित जनसभा कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 28 को हल्‍द्वानी या रुद्रपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

    हल्द्वानी, जेएनएन : कुमाऊं की दोनों लोकसभा सीटों पर माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। हालांकि, अभी स्टार प्रचारकों की सूची फाइनल नहीं हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुमाऊं में 28 मार्च को प्रस्तावित जनसभा कराने की तैयारी शुरू हो गई है। पीएम नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट में जनसभा को संबोधित करने आएंगे। प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट का कहना है कि पीएम की जनसभा हल्द्वानी या रुद्रपुर में होगी। 19 मार्च तक सभास्थल फाइनल कर दिया जाएगा। फिलहाल 28 मार्च को पीएम के यहां आने की तिथि मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं के 30 लाख वोटरों पर रहेगी सीधी नजर

    नैनीताल-यूएस नगर लोकसभा सीट पर करीब 17 लाख और अल्मोड़ा सीट पर 13 लाख वोटर हैं। दोनों सीटें बेहद अहम हैं। इस समय दोनों सीटों पर भाजपा के सांसद हैं। इस जीत को बरकरार रखने के लिए पीएम मोदी के जरिये पार्टी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। तराई-भाबर से ही पीएम पूरे कुमाऊं की जनता को संदेश देना चाहेंगे।

    यह भी पढ़ें : चुनाव के विविध रंग : पहाड़ में चर्चित रहे स्टार प्रचारकों के बोल

    यह भी पढ़ें : कभी विकल्‍प बनकर नहीं उभर पाए, हमेशा राष्ट्रीय दलों के आगे हांफ गए क्षेत्रीय दल