दुकानें सज चुकी हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच भी तैयार… भीमताल में Harela Parv की कुछ इस तरह हो रही तैयारियां
Harela Parv 2024 हरेला उत्तराखंड का लोकपर्व है। इस दिन से फसलों की बोवनी की जाती है और किसान अच्छी फसल के लिए भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते हैं। इस खास पर्व पर विशेष व्यंजन भी बनाए जाते हैं। हरेला पर्व से ही उत्तराखंड में सावन माह की शुरुआत हो जाती है। वहीं भीमताल में इसे अलग और भव्य तरीके से मनाया जाता है।
संवाद सूत्र, भीमताल। Harela Parv 2024: भीमताल के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले हरेला मेले की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि मेले से संबंधित सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दुकाने सज चुकी हैं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच भी तैयार है।
मंगलवार को मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट और विशिष्ट अतिथि राम सिंह कैड़ा मेले का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम के बेहतरीन समन्वय के लिए कई उप समितियां गठित
भीमताल का हरेला मेला बन चुका है एक अलग पहचान
ऐतिहासिक मेले के रूप में जाना जाता है हरेला मेला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।