Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग के साथ दुष्कर्म, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कब्र से शव निकाल कराया जाएगा पोस्टमार्टम

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jul 2020 04:02 PM (IST)

    बागेश्वर जिले में एक दुखद और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।

    नाबालिग के साथ दुष्कर्म, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कब्र से शव निकाल कराया जाएगा पोस्टमार्टम

    बागेश्वर, जेएनएन : बागेश्वर जिले में एक दुखद और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । आनन-फानन में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया । नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी हुआ था। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसके दफन शव को निकालकर पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    अस्पताल में गलत दर्ज कराया गया नाम

    क्षेत्र में बीते बुधवार को नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। गुरुवार को पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने पूरे मामले का स्वत: संज्ञान लिया। वह मौके पर पहुंच गई और पूछताछ में जुट गई। पता चला की मृतका का घर वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। तब पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लगा। जिस अस्पताल में वह दिखाने गए वहां भी उसका गलत नाम दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

     

    अंतिम समय में मां चेहरा त नहीं देख पाई

    मृतका की मां भागीरथी देवी ने बताया कि मुझे तो घरवालों ने यह बताया कि लड़की ने सुसाइड कर लिया है। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मैं तो उसका चेहरा भी नही देख पाई। बीते सात जुलाई को लड़की अस्पताल आई थी। जहां पता चला की वह गर्भवती हैं। इसके बाद मां की तहरीर पर पुलिस ने थाने में अज्ञात के खिलाफ 376, 306 व 5/6 पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। पुलिस को तीन चार लोगों पर शक है। जिनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं मृतका की डीएनए रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

     

    दफन नाबालिग का होगा पोस्टमार्टम

    नाबालिग का उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। नाबालिग होने के कारण उसे दफनाया गया है। पुलिस को फारेंसिक जांच के लिए उसी बॉडी चाहिए। जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिख दिया है। जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा और डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा। उसी के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।

     

    आनर किलिंग से जुड़ा मामला!

    नाबलिग की मौत से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त हैं। लोगों का कहना था कि नाबालिग का अपने ही सगे संबंधी से संबंध हो गए थे। वह गर्भवती भी हो गई। लोक-लाज की डर से उसे मार दिया गया होगा। अब पुलिस जांच के बाद ही असली घटना का पता चलेगा। वहीं एसपी बागेश्वर रचिता इस बारे कहा कि में पूरे मामले की जांच की जा रही है। दफन शव निकाल पोस्टमार्टम किया जाएगा। सभी संदिग्धों के डीएनए जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें 

    दिल्ली दंगों के गवाह पर मुकदमा वापस लेने के लिए फोन कर दी धमकी, कोतवाल कर रहे जांच  

    अब तेंदुआ ने महिला को बनाया अपना शिकार, घने जंगल में क्षत-विक्षत मिला शव 

    comedy show banner
    comedy show banner