Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली दंगों के गवाह पर मुकदमा वापस लेने के लिए फोन कर दी धमकी, कोतवाल कर रहे जांच

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Jul 2020 11:17 AM (IST)

    दिल्ली दंगों के गवाह पर नामजदों द्वारा गवाही न देने का दबाव बनाया जा रहा है। दंगों के गवाह रहे शख्स ने पंचेश्वर कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

    दिल्ली दंगों के गवाह पर मुकदमा वापस लेने के लिए फोन कर दी धमकी, कोतवाल कर रहे जांच

    चम्पावत, जेएनएन : दिल्ली दंगों के गवाह पर नामजदों द्वारा गवाही न देने का दबाव बनाया जा रहा है। दंगों के गवाह रहे शख्स ने पंचेश्वर कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। मामले की जांच खुद कोतवाल कर रहे हैं। मूलरूप से जाख जिंडी के खुरपाली गांव निवासी मनोज कलौनी पुत्र पूर्णानंद कलौनी लॉकडाउन से पूर्व तक नार्थ ईस्ट दिल्ली के प्राइवेट विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत था। मार्च में दिल्ली में दंगा भड़क गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगे का प्रत्यक्षदर्शी होने के कारण क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गवाह बनाया था। लॉकडाउन के बाद मनोज अपने घर खुरपाली आ गया। आरोप है कि दंगों में नामजद आरोपित अब मनोज कलौनी को फोन से गवाही से हटने की धमकी दे रहे हैं। मंगलवार को मनोज ने पंचेश्वर कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें कहा गया है कि वह दिल्ली दंगों में दर्ज एक मुकदमे का गवाह था। मुकदमे के आरोपित नार्थ ईस्ट दिल्ली थाना दयालपुर निवासी गुलाम रसूल व फारुख नवाब द्वारा उसे फोन कर दंगे की गवाही से हटने की धमकी दी जा रही है।

    पंचेश्वर के कोतवाल अनुराग यादव ने बताया कि मनोज कलौनी की तहरीर पर दिल्ली के नार्थ ईस्ट निवासी 65 वर्षीय मौलाना गुलाम रसूल और 75 वर्षीय फारुख नवाब के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना वह स्वयं कर रहे हैं।

    यह  भी पढ़ेें

    अब तेंदुआ ने महिला को बनाया अपना शिकार, घने जंगल में क्षत-विक्षत मिला शव 

     

    comedy show banner
    comedy show banner