जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से पहले यशपाल आर्य के होटल पर पुलिस का छापा, मचा हड़कंप
हल्द्वानी में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल में पुलिस ने दो बार छापा मारा। कमरों की जांच की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई एक आपराधिक मामले के आरोपित की तलाश में की गई जिसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। होटल में बेतालघाट के कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्य ठहरे हुए थे।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। पुलिस ने बुधवार रात दो बार नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल में छापा मारा। कमरों की जांच से लेकर सीसीटीवी तक खंगाले गए। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान से पूर्व यह घटनाक्रम हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक सियासी गलियारों में चर्चा में आ गया।
पुलिस का कहना है कि किसी आपराधिक मामले के आरोपित का गैर जमानती वारंट जारी होने की वजह उसकी तलाश में चेकिंग की गई। यद्यपि खाकी को बैरंग ही लौटना पड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के लिए मतदान से एक दिन पूर्व बुधवार को सुबह से ही तराई से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में सियासी पारा गर्म था। द्वाराहाट व रुद्रपुर में धरने से लेकर जगह-जगह हंगामे की स्थिति रही।
दूसरी तरफ हल्द्वानी में देर रात दो बार पुलिस की टीम गैस गोदाम रोड, छड़ायल स्थित होटल रिया पैलेस पहुंचीं। होटल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का है, जिसे शशांक बंसल ने लीज पर लिया है। होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि पहली बार में पुलिस ने दस कमरों को चेक किया। कुछ न मिलने पर लौट गई। थोड़ी देर बाद दोबारा पहुंच गई और कैमरे खंगालने में लग गई।
सीओ रामनगर सुमित पांडे, कोतवाल राजेश यादव, थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी, ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी जांच टीम के तौर पर यहां पहुंचे थे।
नेता प्रतिपक्ष के होटल में पुलिस के छापे की सूचना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही मीडिया भी रात में मौके पर पहुंच गई। जिन्हें देख पुलिसकर्मी हैरान नजर आए। इसके बाद तुरंत बाहर निकले और सरकारी गाड़ियों से रवाना हो गए। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि यहां बेतालघाट ब्लाक के कांग्रेस समर्थित 22 बीडीसी मेंबर ठहरे हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।