Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोकशी में लिप्‍त चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ढाई सौ किलोग्राम गो मांस बरामद

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2020 05:47 PM (IST)

    एसटीएफ गौवंश संरक्षण स्क्वाड ने सितारगंज तहसील के गौरी खेडा गांव में छापा मारकर गोकशी कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही 250 कुंतल गौ मांस भी बरामद किया।

    गोकशी में लिप्‍त चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ढाई सौ किलोग्राम गो मांस बरामद

    सितारगंज, जेएनएन : एसटीएफ गौवंश संरक्षण स्क्वाड ने सितारगंज तहसील के गौरी खेडा गांव में छापा मारकर गोकशी कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही 250 कुंतल गौ मांस भी बरामद किया। 

    टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गौरी खेड़ा स्थित झोपड़ी में शब्बीर अहमद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोकशी कर रहा है। जिसके बाद टीम प्रभारी श्री अंबीराम आर्य ने टीम के साथ दबिश दी । शब्बीर अहमद अपने तीन साथियों के साथ गौकशी लिप्‍त मिला। टीम ने चारों व्यक्तियों को पकड़ लिया। मौके से  250 किलोग्राम गोमांस बरामद किया गया। पूछताछ में शब्बीर अहमद ने बताया कि वह साथियों के साथ इस झोपड़ी में गौकशी करता है। आज भी उसने बैल काटा है। चार गाय और बछिया जिंदा बाहर बांध रखे थे। इनको मांग के अनुसार सप्‍लाई किया जाता है। आरोपित शब्बीर अहमद पुत्र सद्दीक अहमद, रहमत हुसैन पुत्र अहमद हुसैन, शाहिद पुत्र छोटे और महमूद हुसैन पुत्र जाफर हुसैन निवासी गौरी खेड़ा को पुलिस ने हिरासत में लेने के साथ ही पशुओं को कब्जे पुलिस में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : हरिद्वार-दून की तर्ज पर अन्य जेल के कैदियों को मिलेगी टेलीफोन सुविधा

    यह भी पढ़ें : झील में विवाहिता का शव मिलने के मामले में पति, सास-ससुर समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

     

    comedy show banner
    comedy show banner