खेड़ा में नशीले इंजेक्शन बेच रही युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार nainital news
पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेच रही युवती को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 331 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : नशे का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक से दो वारदात रोजाना पुलिस के संज्ञान में आते है। वहीं, रविवार को पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेच रही युवती को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 331 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को युवती के पास से 331 इंजेक्शन मिला
रविवार सुबह कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ा झील के पास एक युवती नशीले इंजेक्शन बेच रही है। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, एसएसआइ भुवन चंद्र जोशी, रम्पुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल, एसआई होशियार ङ्क्षसह महिला कांस्टेबलों को साथ लेकर खेड़ा पहुंचे। जहां पुलिस को देख एक युवती भागने लगी। इस पर महिला पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से पुलिस को 331 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम वार्ड नंबर पांच, खेड़ा निवासी शहनाज अंसारी पुत्री अहमद हुसैन बताया।
चार से पांच माह पहले से बेच रही नशीली इंजेक्शन
जानकारी के अनुसार युवती चार-पांच माह से नशीले इंजेक्शन से बेच रही है। एसपी सिटी देवेंद्र ङ्क्षपचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि पूछताछ में युवती ने बताया कि नशीले इंजेक्शन वह मोहल्ले के ही एक युवक से खरीदती थी। इसके बाद पुलिस ने शहनाज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं, पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
केस-1
पहले भी नशे के कारोबार का हुआ है खुलासा
जनवरी 2019 में काशीपुर के मानपुर रोड स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के मकान पर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारा था। इस दैरान करीब दो करोड़ रुपये की कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गई थी। प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों ने यह स्टॉक काशीपुर के थोक दवा विक्रेता द्वारा किराए पर जगह लेकर रखा जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस दवा के जखीरे को अपने साथ ले गई है।
केस-2
नशे का कारोबार करते सरेआम पकड़ा गया था युवक
करीब एक साल पहले गदरपुर जड़ी-बूटी शोध केंद्र के समीप बगीचे से युवक को पुलिस ने नशे के लिए प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन, सीरिंज व नकदी आदि के साथ पकड़ा था। जिसके थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने रियाज के युवक दिन दहाड़े नशे में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शनों एवं दवाइयों को बेचने के दौरान पकड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।