Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवभूमि काे पांचवां धाम सैनिक धाम बताकर पीएम मोदी साध गए सैन्य परिवारों काे

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Mar 2019 10:34 AM (IST)

    पीएम ने सैनिक बहुल प्रदेश में वोटों के गणित को समझते हुए यहां पांचवा धाम सैनिकों के नाम से ही रख डाला। उन्‍होंने एअर स्ट्राइक के बाद विरोधियों की बयानबाजी पर न केवल तंज कसा।

    देवभूमि काे पांचवां धाम सैनिक धाम बताकर पीएम मोदी साध गए सैन्य परिवारों काे

    रुद्रपुर, गोविंद सनवाल : पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में पहली चुनावी सभा से संकेत दे दिया कि वह प्रदेश के बड़े मतदाता वर्ग की नब्ज पकड़ चुनावी वैतरणी पार लगाएंगे। पीएम ने सैनिक बहुल प्रदेश में वोटों के गणित को समझते हुए यहां पांचवा धाम सैनिकों के नाम से ही रख डाला। पीएम ने एअर स्ट्राइक के बाद विरोधियों की बयानबाजी पर न केवल तंज कसा, बल्कि सैनिकों, वीर नारियों एवं सर्विस वोटरों को भाजपा की ओर खींचने की पुरजोर कोशिश है। उत्तराखंड के करीब 77 लाख मतदाताओं में 12 फीसद से अधिक वोटर सैन्य परिवार से जुड़े होने की वजह से पीएम ने सैनिकों को खासी तरजीह दी। साथ ही पलायन के लिए कांग्रेस को दोषी करार दे युवा और किसानों की बात कह भाजपा के पक्ष में और मोदी के नाम पर वोट का आश्वासन ले गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 फरवरी को जब पुलवामा अटैक हुआ था तो पीएम मोदी को रुद्रपुर स्थित मोदी मैदान में ही जनसभा को संबोधित करना था। पीएम रामनगर तक पहुंच भी गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण जनसभा स्थल तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने फोन से ही पांच मिनट का संबोधन किया था। गुरुवार को उसी मोदी मैदान पर पीएम स्वयं मौजूद रहे। जनसभा चुनावी थी, लिहाजा उन्होंने जनता के मन को छूने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। पीएम ने शुरुआत ही कुमाऊंनी बोली से जनता का अभिवादन कर की। साथ ही देवभूमि से अपने लगाव को भी समझा गए। विकास की राजनीति करने की बात कहते हुए मोदी ने शुरू से लेकर अंत तक सैनिकों व सैन्य परिवारों के योगदान व बलिदान को याद किया। देश की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर कोसा तो प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार को घपले-घोटालों पर घेरा। प्रदेश में पहाड़ से हो रहे पलायन को कड़वी सच्चाई बताया तो पूर्व सीएम तथा नैनीताल सीट से इस बार कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत पर विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। बताया पूर्व सीएम को दिल्ली दरबार में हाजिरी से ही फुरसत नहीं थी। तब केंद्र से मिलने वाली मदद में भी उन्होंने रोड़े लगाए। कुल मिलाकर 40 मिनट की मौजूदगी में पीएम ने रुद्रपुर से संदेश दे डाला कि जिस राज्य के हर दूसरे घर से सैनिक निकलता हो उसके विकास के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

    भाई बैणियों कें मेरो नमस्कार

    पीएम मोदी की बोलने, पहनने और अभिवादन से लेकर चौंकाने वाले फैसलों की स्टाइल के चर्चे तो रहते ही हैं। जिस भी प्रदेश में जाते हैं तो भाषण की शुरुआत वहां की बोली से जरूर करते हैं। बोले, भाई बैणियों को मेरो सादर नमस्कार।  जब लै मैं उत्तराख्ंाड में औं छू, मैंके यां आबेर भल लागूं। यो देवभूमि व वीर भूमिक आशीर्वाद म्यर साथ छू। येक लीजि जनताक आभार व्यक्त करनू छू।

    यह भी पढ़ें : सीएम समेत भाजपा के दिग्‍गज मोदी मैदान में जुटे, अलग-थलग दिखे मंत्री अरविंद पांडे

    यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन से पूछा कब तक हट जाएगा कालाढ़ूंगी रोड से अतिक्रमण