सीएम समेत भाजपा के दिग्गज मोदी मैदान में जुटे, अलग-थलग दिखे मंत्री अरविंद पांडे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रुद्रपुर के मोदी मैदान में प्रस्तावित जनसभा में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचने लगे हैं।
रुद्रपुर, जेएनएन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रुद्रपुर के मोदी मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचे हुए थे। निर्धारित समय से प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर भी मौके पर पहुंच गया और समय से पीएम ने अपना संबोधन भी शुरू कर दिया। लेकिन इसके पहले जब सूबे के मंत्री अरविंद पांडे सभा स्थल पर पहुंचे तो मुख्यंमत्री रावत ने उन्हें कोई खास तवज्जो नहीं दी। कारण उनकी मौजूद में एसआई के साथ खनन व्यापारियों के मारपीट की घटना ने उन्हें एक बार फिर से विवादों में ला दिया है।
नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में प्रधानमंत्री ने मोदी मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत समेत, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय वहुगुणा, परिवहन मंत्री यशपाल आर्या समेत भाजपा के दिग्गज नेता पहुंच हुए थे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
मोदी मैदान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिले का पूरा महकमा सभा स्थल पर मौजूद रहा। एसपीजी ने दो दिन पहले ही मैदान को अपने कब्जे में लिया था। इसके अतिरिक्त भारी फोर्स मैदान पर मौजूद रही। लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर ही गुजरने दिया गया।
मुख्यमंत्री ने मंत्री अरविंद पांडे को नहीं दी तवज्जो
सभा स्थल पर पहुंचे मंत्री अरविंद पांडे को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोई तवज्जो नहीं दी। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है चौकी इंचार्ज के साथ मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में खनन काराबारियों द्वारा मरपीट के प्रकरण से वे नाराज हैं। मामले में पांडे के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हुई है।
बलराज पासी भी पहुंचे सभा स्थल पर
टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता बलराज पासी भी सभा स्थल पर पहुंच चुके हैं। एक दिन पहले उन्हाेंने प्रेस कांफ्रेंस करके अजय भट्ट के समर्थन में पूरे मनोयोग प्रचार करने की बात कही है।
अजय भट्ट बोले, पीएम मोदी ने बनाया देश को चौथी महाशक्ति
भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने देश को मजबूत करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा प्रधानमंत्री की इच्छा शक्ति ने ही आज भारत को विश्व की चौथी महाशक्ति बना। अंतरिक्ष मे जासूसी करने वाले उपग्रह को नष्ट करने की छमता हासिल कर देश की सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ईमानदारी से काम कर पांच वर्षों में विश्व के अन्य देशों से कोई कर्ज न लेकर पुराने कर्ज को भी वापस करने का काम किया है। जबकि कांग्रेस ने आज तक देश को लूटने का ही काम किया। इसके प्रमाण सामने आने लगे है।
काेश्यारी ने भट्ट को जिताने की अपील की
पूर्व मुख्यमंत्री सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को विश्व की बड़ी ताकत बनाने के लिए की पहल को अंजाम तक पहुचाने के लिए अजय भट्ट को संसद में भेजने की अपील की। कहा देश को आज मोदी की जरूरत है, कांग्रेस ने देश को आज तक कमजोर करने का काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।