Nainital News: हाईवे पर पिकअप वाहन व रतौडा में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, वाहन के अंदर चालक के फंसने से मचा हड़कंप
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट में ब्रेक फेल होने से एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे चालक घायल हो गया और यातायात बाधित हो गया। वहीं बेतालघाट के रतौड़ा गांव में एक ट्रक सड़क से उतरकर खेतों में चला गया। दोनों ही घटनाओं में चालकों की जान बाल-बाल बची। स्थानीय लोगों ने क्रैश बैरियरों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए।

जागरण संवाददाता, गरमपानी। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट क्षेत्र में पिकअप वाहन ब्रेक फेल होने से असंतुलित होकर पहाड़ी से टकराकर हाईवे पर ही पलट गया। हादसे में चालक चोटील हो गया। काफि देर यातायात भी प्रभावित हुआ।
उधर रतौडा गांव में भी ट्रक मोटर मार्ग से खेतों की ओर उतर गया। गनीमत रही की दोनों ही दुर्घटनाओं में वाहन चालक बाल बाल बच गए और बड़ी अनहोनी टल गई।
सोमवार को कोसी घाटी में अलग अलग दो दुर्घटनाओं से हड़कंप मच गया। पहला हादसा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट क्षेत्र में हुआ। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे पिकअप वाहन यूके 06 सीसी 0947 के एकाएक ब्रेक फेल हो गए।
वाहन चालक ने वाहन को पहाड़ी से टकराकर रोकने का प्रयास किया पर वाहन पहाड़ी से टकराने के बाद हाईवे पर ही पलट गया। वाहन के पलटने से चालक अंदर ही फंस गया। आवाजाही करने वाले यात्रियों व वाहन चालक ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे चालक को बामुश्किल बाहर निकाला।
दुर्घटना से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। वाहन को हाईवे से किनारे लगाए जाने के बाद यातायात सुचारु हो सका। दूसरी घटना बेतालघाट ब्लॉक के रतौडा गांव के समीप हुई जहां एक ट्रक सड़क से खेतों की ओर उतर गया।
गनीमत रही की कोई चोटील नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना रोकने को मोटर मार्ग किनारे लगाए गए करोड़ों रुपये के क्रश बैरियरों के ध्वस्त हो जाने पर भी सवाल उठाए हैं। आरोप लगाया की यदि क्रश बैरियर मजबूती से लगाए गए होते तो शायद ट्रक खेतो की ओर नहीं उतरता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।