Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी में पिकअप के टायरों में फंस गई बाइक...पुलिस का पीछा करने पर भाग रही थी गोवंशीय पशुओं से लदी गाड़ी

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 09:24 AM (IST)

    Haldwani News हल्द्वानी में एक बाइक सवार को गोवंशीय पशुओं से लदी पिकअप ने टक्कर मार दी। यह घटना मुखानी चौराहे के पास हुई। घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया है।

    Hero Image
    गोवंशीय पशुओं से लदी पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। गोवंशीय पशुओं से लदी पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया। घटना मुखानी चौराहे के पास की है। घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया गया है। पिकअप चालक फरार हो गया है।

    पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह मुखानी चौराहे से एक पिकअप गोवंशीय पशुओं को लेकर जा रही थी। तस्करी के शक में बाइक सवार ने पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया।

    पिकअप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक वाहन के पिछले टायरों के पास फंस गई। घटना के बाद घायल को अस्पताल लाया गया और पिकअप चालक भाग गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेने की तैयारी शुरू कर दी है। परिवहन विभाग के से वाहन चालक का पता लगाया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क निर्माण से निकले पत्थरों की तस्करी पर आक्रोश

    लोहाघाट : नेपाल सीमा से लगे डुमडाई क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान की जा रही पत्थरों की तस्करी और वन पंचायत की भूमि पर मलबा डालने से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से वन पंचायत की भूमि पर हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग की है। क्षेत्र के पीएलवी तारा सिंह और सरपंच प्रेम सिंह ने बताया कि डुमडाई वन पंचायत के पास लोक निर्माण की ओर से डुमगाई से चमदेवल-डुमडाई लिंक मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।

    बताया कि ठेकेदार के लोग सड़क निर्माण से निकले मलबे को वन पंचायत के जंगलों में फेंक रहे हैं, जिससे औषधीय पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि रात के समय सड़क निर्माण में निकले पत्थरों की तस्करी की जा रही है।

    उन्होंने एसडीएम रिंकू बिष्ट को ज्ञापन देकर मलबे से वन संपदा की सुरक्षा करने और खनन के दौरान निकले पत्थरों की तस्करी पर रोक की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर मामले को उच्च स्तर पर ले जाने की चेतावनी दी है। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने वन क्षेत्राधिकारी को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    खाई में गिर कर वनराजी युवक घायल

    जौलजीबी: मजदूरी कर गांव को लौट रहा वनराजी युवक पैर फिसलने से 15 फीट गहरी खाई में गिर कर घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पूर्व विधायक गगन रजवार ने राजी गांव के पास एक व्यक्ति के खाई में गिर कर घायल होने की सूचना पुलिस को दी ।

    सूचना मिलते ही जौलजीबी थाने से एएसआइ अशोक चौधररी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर घर जाते समय रास्ते से पैर फिसल जाने से 15 फीट गहरी खाई में गिरे कमान सिंह रजवार के सिर पर गंभीर चोट होने से वह बेहोश था। स्थानीय लोगों और गगन रजवार के सहयोग से खाई से निकाल कर 108 एंबुलेंस से सीएचसी धारचूला पहुंंचाया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।