Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! काठगोदाम से यूपी के इस शहर के लिए फिर से चलेगी पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों के लिए होगी सहूलियत

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:48 PM (IST)

    वर्ष 2021 में आई गौला नदी की बाढ़ से काठगोदाम में शंटिंग लाइन बह गई थी। पैसेंजर ट्रेन के नहीं चलने से लोकल यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। शंटिंग लाइन अब लगभग बनकर तैयार हो गई है। इंजन की शंटिंग शुरू हो चुकी हैं। रेलवे जून से पैसेंजर ट्रेनों को एक बार फिर कुमाऊं के इस सबसे पुराने स्टेशन से दौड़ने की तैयारी कर रहा है।

    Hero Image
    तीन साल बाद फिर काठगोदाम से दौड़ेंगी पैसेंजर ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। वर्ष 2021 में आई गौला नदी की बाढ़ से काठगोदाम में शंटिंग लाइन बह गई थी। इसका असर यहां से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा। काठगोदाम-मुरादाबाद के बीच दौड़ने वाली दोनों पैसेंजर ट्रेनें तब से बंद हो गईं। ये ट्रेनें वर्तमान में लालकुआं से चलाई जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसेंजर ट्रेन के नहीं चलने से लोकल यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। शंटिंग लाइन अब लगभग बनकर तैयार हो गई है। इंजन की शंटिंग शुरू हो चुकी हैं। रेलवे जून से पैसेंजर ट्रेनों को एक बार फिर कुमाऊं के इस सबसे पुराने स्टेशन से दौड़ने की तैयारी कर रहा है। इसका सीधा लाभ कुमाऊं के यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को भी मिलेगा। पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वालों को लालकुआं नहीं जाना पड़ेगा।

    मात्र 30 रुपये में पहुंचेंगे मुरादाबाद

    काठगोदाम से मुरादाबाद को दो ट्रेनें चलती थीं। सुबह चलने वाली ट्रेन रामपुर होकर मुरादाबाद जाती थी। वहीं शाम की ट्रेन काशीपुर होकर मुरादाबाद पहुंचती थी। काठगोदाम रेलवे के स्टेशन अधीक्षक दुर्गा सिंह बोरा के अनुसार, काठगोदाम से मुरादाबाद तक सफर करने में मात्र 30 रुपये किराया लगता है, जो सबसे न्यूनतम है। लोकल यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी भरोसेमंद थी।

    10 ट्रेनें कर रहीं अप-डाउन

    काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रोजाना 10 ट्रेनें अप-डाउन कर रही हैं। इसमें सबसे लंबी दूरी की ट्रेन गरीब रथ है, जो सप्ताह में एक दिन दौड़ती है। इस ट्रेन को लंबे समय से दैनिक करने की मांग उठ रही है।

    रेलवे जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार, अधिकांश ट्रेनें काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चल रही हैं। शंटिंग लाइन बनकर तैयार हो चुकी है। मुरादाबाद की पैसेंजर ट्रेनें जल्द काठगोदाम से चलाने की तैयारी है।

    यह भी पढ़ें-  Uttarakhand Lok Sabha Election: मतदान के लिए 10 से अधिक विकल्प, चार लाख वोटरों में 274502 ने Voter ID का किया इस्तेमाल