Move to Jagran APP

Uttarakhand Lok Sabha Election: मतदान के लिए 10 से अधिक विकल्प, चार लाख वोटरों में 274502 ने Voter ID का किया इस्तेमाल

मतदान दिवस (Voting Day) के दिन वोटर आइडी (Voter ID) से 274502 लोगों ने वोट किया जबकि आधार कार्ड मनरेगा जाब कार्ड बैंक या डाकघरों की ओर से जारी पासबुक स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पासपोर्ट पेंशन दस्तावेज यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड समेत 12 दस्तावेजों से 198583 लोगों ने पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान का प्रयोग किया है।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Published: Mon, 22 Apr 2024 04:16 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:16 PM (IST)
आधार कार्ड, डीएल समेत 12 दस्तावेजों से 198583 लोगों ने दिया वोट

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग ने वोटर आइडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेजों का भी विकल्प दिया था, जिसका लोगों ने बखूबी से पोलिंग बूथों पर पहुंचकर इस्तेमाल किया है।

loksabha election banner

मतदान दिवस के दिन वोटर आइडी से 274502 लोगों ने वोट किया, जबकि आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक या डाकघरों की ओर से जारी पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड समेत 12 दस्तावेजों से 198583 लोगों ने पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान का प्रयोग किया है।

विधानसभा क्षेत्र  वोटर आइडी से मतदान वैकल्पिक दस्तावेज से मतदान
लालकुआं  54610  22797
भीमताल  32089  26226
नैनीताल  27920  29262
हल्द्वानी  57162  35322
कालाढूंगी  64343  45569
रामनगर  38378  39407
कुल  274502  198583

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: सर्वे में 18699 मतदाता थे गायब, वोट डालने पहुंचे 304 लोग; सर्वाधिक हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से

जिले में 16 में से 10 ट्रांसजेंडर ने दिया वोट

जिले में इस बार 16 में से 10 ट्रांसजेंडर ने वोट किया है। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में दो, हल्द्वानी में सात, कालाढूंगी में छह व रामनगर में एक ट्रांसजेंडर मतदाता थे। इनमें से हल्द्वानी में सात, कालाढूंगी में दो व रामनगर में एक ट्रांसजेंडर ने वोट किया है। यानी हल्द्वानी व रामनगर में शत-प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने वोटिंग की।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहू भाजपा में हुई शामिल, पार्टी ज्वाइन करते ही कहा- जहां तक बात ED की है...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.