Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरक्षर ग्राम प्रधान गिरीश चन्‍द्र ने दिया इस्‍तीफा, बोला नहीं हूं इस पद के योग्‍य

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 07:52 PM (IST)

    एक बिना पढ़ा लिखा आदमी अपनी साफगोई और इच्छाशक्ति से कैसे सबके बीच चर्चा का विषय बनने के साथ ही व्यवस्था को चुनौती दे सकता है इसकी मिशाल ग्राम प्रधान गिरीश चन्द्र ने पेश की है।

    निरक्षर ग्राम प्रधान गिरीश चन्‍द्र ने दिया इस्‍तीफा, बोला नहीं हूं इस पद के योग्‍य

    रानीखेत, जेएनएन : एक बिना पढ़ा लिखा आदमी अपनी साफगोई और इच्छाशक्ति से कैसे सबके बीच चर्चा का विषय बनने के साथ ही व्यवस्था को चुनौती दे सकता है इसकी मिशाल ग्राम प्रधान गिरीश चन्द्र ने पेश की है। मामला ताड़ीखेत ब्लॉक के पांडेकोटा गांव का है। गांव के प्रधान गिरीश चन्द्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण जानकर आप स्तब्ध तो होंगे ही, गिरीश की साफगोई के भी कायल हो जाएंगे। गिरीश ने महज इस इसलिए इस्तीफा दे दिया क्योंकि वो पूरी तरह से निरक्षर है, और दस्तखत तक नहीं कर सकता है। इसके साथ ही उसने व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि उसे बस्ता और मुहर तक नहीं दिया गया है। ऐसे में जो ग्रामीण अपने कागजात में मुहर लगवाने आते हैं उन्हें निराश लौटना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पांडेकोटा ग्राम पंचायत के प्रधान विमल बिष्टï का नवंबर 2018 में निधन हो गया था। मुखिया का पद रिक्त होने पर अधिसूचना जारी हुई। नवंबर आखिर में ग्रामीणों ने एक राय होकर गांव के ही गिरीश चंद्र को निर्विरोध प्रधान घोषित कर दिया। गांव की राजनीति व पंचायती राज से बिल्कुल अनजान गिरीश ने तब बागडोर संभाल भी ली। कुछ दिन तक तो सब ठीक ठाक चला। मगर बात जब ग्रामीण विकास, समस्याओं के समाधान कराने की आई तो प्रधान गिरीश के सामने मुश्किलों का पहाडृ खड़ा हो गया। नतीजतन, दिसंबर व जनवरी का कार्यकाल जैसे-तैसे चलाने के बाद हैरान परेशान प्रधान ने खुद को अयोग्य करार देते हुए बुधवार को खंड विकास अधिकारी बालम सिंह बिष्टï को अपना इस्तीफा सौंप दिया। कहा कि वह गरीब श्रमिक है और प्रधान का दायित्व संभालने में पूरी तरह से असमर्थ है, ऐसे में उसका इस्तीफा स्वीकार किया जाएग।

    उप प्रधान को दी जाएगी जिम्मेदारी

    डीपीआरओ बीएस दुगताल ने बताया कि यदि कोई निजी कारण बता पद से इस्तीफा देता है तो स्वीकार कर लिया जाएगा। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। त्यागपत्र एडीओ पंचायत के जरिये हमें मिलेगा तो ही कोई कदम उठाएंगे। जून में पंचायत चुनाव हो जाएंगे। चार माह के लिए उप प्रधान को ही पांडेकोटा के नया प्रधान की जिम्मेदारी दी जाएगी।

    गिरीश ने सौंप दिया इस्तीफा

    बीडीओ बालम सिंह बिष्टï ने बताया कि वर्तमान प्रधान गिरीश चंद्र ने आज मुझे अपना इस्तीफा सौंपा। उसका कहना है कि वह गरीब श्रमिक है। अनपढ़ भी है। प्रधान की जिम्मेदारी और नहीं उठा सकता। मैंने उसका इस्तीफा एडीओ पंचायत के पास भेज दिया है ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

    प्रधान बनाया गया तो मुहर तक नहीं दी गई

    प्रधान पांडेकोटा गिरीश चंद्र ने बताया कि कि मैं अनपढ़ हूं। वैसे ही गरीब हूं। मुझे अपना घर देखना है। लोग कागजों में मुहर लगवाने रोज पहुंच रहे। कहां कैसे लगाऊं। मुझे जब प्रधान बनाया गया तो मुहर दी ही नहीं गई। पढ़ा लिखा होता तो जिम्मेदारी संभाल लेता। काम कैसे करना है मुझे कुछ पता नहीं इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं।

    यह भी पढ़ें : पहाड़ों पर हिमपात, ठंड से ठिठुरा मैदान, सप्‍ताह भर मौसम खराब रहने की आशंका

    यह भी पढ़ें : नैनीताल के अस्तित्व पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, झील के गेट पर दरार बनी चिंता का सबब