Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 पंचायतों का निगम में हुआ विलय, ब्लाॅक में बचीं अब सिर्फ 60 पंचायतें

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Dec 2018 06:03 PM (IST)

    नगर निगम में शामिल हुई ग्राम सभाओं के पंचायत प्रतिनिधियों को शनिवार को हल्द्वानी ब्लाक सभागार में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।

    24 पंचायतों का निगम में हुआ विलय, ब्लाॅक में बचीं अब सिर्फ 60 पंचायतें

    हल्द्वानी, जेएनएन : नगर निगम में शामिल हुई ग्राम सभाओं के पंचायत प्रतिनिधियों को शनिवार को हल्द्वानी ब्लाक सभागार में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। 84 ग्राम पंचायतों वाले विकास खंड की 24 पंचायतों का निगम में विलय हो गया है, जिससे ब्लाक में अब केवल 60 पंचायतें ही रह गई हैं। समारोह में प्रधानों ने अपने कार्यकाल की यादों को ताजा किया। साथ ही सदस्यों के साथ अपने अनुभव भी बांटे। विदा हुए पंचायत प्रतिनिधियों को स्मृति के तौर पर प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट ने क्षेत्र पंचायत की बैठकों के दौरान जन समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले पूर्व प्रधानों के योगदान को याद किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी हर्ष सिह मेहरा, ज्येष्ठ प्रमुख तारा नेगी, कनिष्ठ प्रमुख जया कर्नाटक, पूरन सिह खनी, कृपाल मेहरा, कुंदन बोरा, देवेंद्र राणा, रिंपी बिष्ट, महेश कांडपाल,क्षेत्र पंचायत सचिन लोशाली, मंटू लोशाली सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

    कार्यकाल समाप्त होने से पहले हुए विदा

    पंचायतों से विदा हुए ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 14 जुलाई 2014 से लेकर 29 सिंतबर 2018 तक रहा, जबकि प्रधानों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होना था। विदा हुए ग्राम प्रधानों नवीन पांडे, मुकुल बल्यूटिया, ममता दानी, राजीव साह, सुरेश सिंह गौड़, शांति मेहता, दीपेंद्र पाल सिंह, बंशी सिंह, रश्मि मठपाल, रेनू खुल्बे, भागीरथी बिष्ट, सावित्री देवी, दीपा शर्मा, जया रावत, नंदा साह, गंगा जोशी, माया तिवारी, पार्वती खनी, कमला जोशी, पुष्पा धौनी, मंजू भट्ट,सुमन लटवाल, मीनाक्षी तोलिया दीपा शर्मा शामिल रही।

    इन क्षेत्र पंचायत सदस्यों की दी गई विदाई

    क्षेत्र पंचायत सदस्य धनेश्वरी ढौंढियाल, सोनी देउपा, संजय जोशी, रचना आर्या, सुनीता चिलवाल, राधा बिष्ट, दीपा पाठक, विजय सिंह, संजय फुलारा व प्रमोद पंत को विकास खंड की ओर से सम्मानित कर विदाई दी गई। विकास खंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कुल 40 पद थे।

    पहली बार हुआ विदाई समारोह

    ब्लाॅक सभागार में पहली बार पंचायत प्रतिनिधियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट की पहल पर हुए समारोह की सदस्यों ने सराहना की। साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान तमाम विकास कार्यों पर खुशी जाहिर की।

    निगम में शामिल होंगी ग्राम पंचायतों की संपत्ति

    निकाय में शामिल हुए ग्राम पंचायतों को मिलने वाले 14वें व राज्य वित्त का बजट अब निगम के खाते में जाएगा। निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला प्रशासन पंचायतों के पुनर्गठन में जुट गया है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायतों में पुनर्गठन प्रस्तावित है। ग्राम सभाओं को जनसंख्या के आधार पर 14वें व राज्य वित्त से मिलने वाली धनराशि आवंटित की जाती थी।

    यह भी जानें : हल्द्वानी ब्लॉक में कम हो जाएंगे ग्राम प्रधानों के 24 पद