Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी ब्लॉक में कम हो जाएंगे ग्राम प्रधानों के 24 पद

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Dec 2018 08:43 PM (IST)

    विकास खंड हल्द्वानी की 84 ग्राम पंचायतों में से 24 ग्राम पंचायतें निकाय में शामिल हो गई हैं, जिससे ग्राम प्रधानों के 24, क्षेत्र पंचायत के 12 और जिला पंचायत सदस्यों के दो पद भी कम हो गए हैं।

    हल्द्वानी ब्लॉक में कम हो जाएंगे ग्राम प्रधानों के 24 पद

    हल्द्वानी, जेएनएन : निकाय चुनाव निपटने के बाद ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम शुरू हो चुका है। विकास खंड हल्द्वानी की 84 ग्राम पंचायतों में से 24 ग्राम पंचायतें निकाय में शामिल हो गई हैं, जिससे अब केवल 60 ग्राम पंचायतें ही शेष रह गई हैं। इससे ग्राम प्रधानों के 24, क्षेत्र पंचायत के 12 और जिला पंचायत सदस्यों के दो पद भी कम हो गए हैं। हालाकि पुनर्गठन प्रस्ताव को अंतिम रूप से निस्तारित करने के बाद पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है। पुनर्गठन प्रस्तावों पर आपत्तियों की सुनवाई के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। एक दिसंबर से चार दिसंबर तक जिलाधिकारी कार्यालय के साथ ही जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय और विकासखंड कार्यालय में लिखित आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। विकासखंड कार्यालय से पांच दिसंबर को सभी आपत्तियों को पंचायत राज अधिकारी को भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार की आबादी पर बीडीसी के बनेंगे 20 निर्वाचन क्षेत्र : विकास खंड हल्द्वानी में नगर निकाय सीमा विस्तार से पहले ग्राम प्रधानों के 84 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य 40 एवं सात जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन किया जाता था, लेकिन अब पंचायतों के पुनर्गठन होने के बाद मैदानी क्षेत्रों में पचास हजार की आबादी पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीस निर्वाचन क्षेत्र होंगे। फिलहाल आपत्तियों की निस्तारण के बाद ही ब्लाक में निर्वाचन क्षेत्रों की पूरी तस्वीर साफ होगी।

    बैड़ापोखरा होगा घुड़दौड़ा ग्राम पंचायत का नाम : विकास खंड हल्द्वानी में ग्राम पंचायत किशनपुर घुड़दौड़ा का नाम उसमें सम्मिलित राजस्व ग्रामों से एक बैड़ापोखरा के नाम पर होगा। बैड़ापोखरा की जनसंख्या सम्मिलित गांवों में सबसे अधिक है। इसलिए इसे अब पुनर्गठन किए जाने पर इस ग्राम पंचायत को बैड़ापोखरा नाम दिया गया है। किशनपुर घुड़दौड़ा के अलावा ग्राम पंचायत में बजवालपुर, हरिपुर रतनसिंह, हरिपुर फटकुवा, हरीपुर लालमंडी और बैड़ापोखरा सम्मिलित हैं। जिनकी आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 2636 है।

    20 दिसंबर तक जमा कराना होगा चुनाव खर्च का ब्योरा : नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के साथ ही नाम वापस लेने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन में हुए व्यय का लेखा-जोखा संबंधित कोषागार के अधिकारियों से सत्यापन कराते हुए 20 दिसंबर तक हर हाल में जमा कराना होगा। मतगणना परिणाम घोषित होने के तीस दिन के भीतर चुनाव खर्च का ब्यौरा जमा कराना होता है। निर्धारित समय सीमा के भीतर विवरण जमा नहीं कराने वालों को आयोग आगामी छह वर्ष के लिए अयोग्य घोषित करेगा। संबंधित निकाय 21 दिसंबर तक जमा व्यय पंजिका की सूची भीमताल विकास भवन स्थित पंचास्थानी चुनाव कार्यालय भेजेंगे।

    यह भी पढ़ें  : महापौर के साथ एजेंडे पर चर्चा करेंगे माननीय सभासद