Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापौर के साथ एजेंडे पर चर्चा करेंगे माननीय सभासद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Dec 2018 07:25 AM (IST)

    हल्द्वानी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।

    महापौर के साथ एजेंडे पर चर्चा करेंगे माननीय सभासद

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रविवार को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए निर्वाचित हुए पार्षदों के साथ ही निगम प्रशासन ने शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रण भेजे हैं। शपथ ग्रहण करते ही पार्षदों के नाम के आगे 'माननीय सभासद' जुड़ जाएगा। नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक का एजेंडा भी तय कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिसंबर को रामलीला मैदान में दोपहर ढाई बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। महापौर को सचिव मुख्यमंत्री व आयुक्त कुमाऊं राजीव रौतेला शपथ ग्रहण कराएंगे। इसके बाद महापौर पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। समारोह के बाद शाम चार बजे नगर निगम सभागार में बोर्ड की पहली बैठक होगी। महापौर के साथ ही नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित निगम के अन्य अधिकारी बोर्ड बैठक में मौजूद रहेंगे। ये होगा पहली बोर्ड बैठक का एजेंडा

    = नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति, सीवर लाइन और नए सम्मिलित किए गए क्षेत्रों में पथ प्रकाश व सफाई व्यवस्था पर चर्चा।

    = मुखानी चौराहे से कठघरिया चौराहे तक डिवाइडर के मध्य स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव।

    = रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में प्रस्तावित विद्युत शवदाह गृह के निर्माण पर विचार।

    = महापौर के उपयोगार्थ वाहन क्रय किए जाने पर विचार।

    = निगम में शामिल हुए 36 ग्रामों को भारत सरकार व प्रदेश सरकार की ओर से 14वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त, मनरेगा व अन्य मदों में विकास कार्यों के लिए मिलने वाली धनराशि निगम कोष में अंतरण करने के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने पर विचार।

    = 36 ग्रामों में उपलब्ध ग्राम सभा, जिला पंचायत के प्रबंधन की सरकारी व गैर सरकारी भूमि भवन का अंतरण नगर निगम के प्रबंधन में दिए जाने के लिए भी शासन को पत्र भेजे जाने पर पहली बोर्ड बैठक में निर्णय लिया जाएगा।