नैनीताल में कार खाई में गिरी, एक पर्यटक की मौत; तीन घायल
नैनीताल में कालाढूंगी रोड पर मल्ली गंगोली के पास पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है।
नैनीताल, [जेएनएन]: नैनीताल जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर कालाढूंगी रोड पर मल्ली गंगोली के पास पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक घायल हो गए। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है।
हादसा तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ। मुरादाबाद के पर्यटकों की आईं-20 कार नैनीताल आ रही थी। मंगोली के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में मिनी ट्रक पलटा, चालक की मौके पर मौत
कार में सवार और मामूली घायल अविनाश गौर ने फोन से 108 को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर मल्लीताल कोतवाल अरुण कुमार फायर व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: रामनगर में सड़क हादसा, मामा और भांजे की मौत
ग्रामीणों और मंगोली पुलिस चौकी के जवानों ने अंधेरे में राहत बचाव अभियान चलाया। सुबह करीब छह बजे घायलों को रस्सी के सहारे बमुश्किल सड़क तक लाया गया। हादसे में शिवम कुमार पुत्र देशराज ठाकुर निवासी नवीनगर मुरादाबाद ( यूपी) की मौत हो गई। वहीं प्रशांत कुमार पुत्र कुशलपाल व निशांत कुमार पुत्र अगिनेश कुमार निवासी नवीनगर मुरादाबाद और अविनाश गौर पुत्र ज्ञानेश कुमार शर्मा निवासी कठघर बीज मुरादाबाद घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।