4 दिसंबर को गैरसैंण में हरदा उपवास रखकर सरकार को करेंगे 'गर्म' nainital news
हरदा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक विधायकों को ठंड लगने के कारण सरकार इस बार गैरसैंण में सत्र नहीं करा रही। हरदा ने इसी को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
हल्द्वानी, जेएनएन : गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं चलाए जाने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चार दिसंबर को गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे। हरदा ने फेसबुक पोस्ट किया है कि सरकार कहती है कि हमारे विधायकों को गैरसैंण में ठंड लग जाती है। तो मैंने तय किया है कि वहां ठंड नहीं लगती। गैरसैंण हमारी आत्मा और भावनाओं में गर्माहट पैदा करता है। यह जताने के लिए 72 साल का वृद्ध एक दिन के सांकेतिक उपवास पर बैठ रहा है।
हरदा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक, विधायकों को ठंड लगने के कारण सरकार इस बार गैरसैंण में सत्र नहीं करा रही। फेसबुक पर सीएम पर कटाक्ष करते हुए हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश का 75 प्रतिशत भू-भाग गैरसैंण जैसा है, ऐसे में दून में टेंट कॉलोनी बनाकर यहां रहने वाले लोगों को भी छह माह के लिए नीचे ले आना चाहिए। और अगर दून में ज्यादा ठंड पड़ जाए तो दिल्ली के उत्तराखंड भवन में सत्र आयोजित किया जाएगा। पूर्व सीएम ने कहा कि 'जै गैरसैंण' के नारे के साथ उपवास होगा। क्योंकि इस प्रतीक की वजह से ही उत्तराखंड एक राज्य के तौर पर अस्तित्व में आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।