Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिलसिला जारी : रोडवेज बस से फिर पकड़ी गई तेल चोरी NAINITAL NEWS

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 07:52 AM (IST)

    रोडवेज बसों से चालक-परिचालकों द्वारा तेल चोरी करने का मामला थम नहीं ले रहा हैं। अब काठगोदाम डिपो की दिल्ली रूट की बस से तेल चोरी का मामला सामने आया है।

    सिलसिला जारी : रोडवेज बस से फिर पकड़ी गई तेल चोरी NAINITAL NEWS

    हल्द्वानी, जेएनएन : रोडवेज बसों से चालक-परिचालकों द्वारा तेल चोरी करने का मामला थम नहीं ले रहा हैं। अब काठगोदाम डिपो की दिल्ली रूट की बस से तेल चोरी का मामला सामने आया है। मंगलवार को बस यूके 07 पीए 1523 को हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना होना था, मगर रवानगी से पहले डिपो में खड़ी बस से चालक को एक कर्मचारी ने तेल निकालते हुए देख लिया। उसने इसकी सूचना तत्काल मंडलीय प्रबंधक यशपाल सिंह को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशपाल सिंह और मंडलीय प्रबंधक तकनीकी मुकुल पंत ने बस के रवाना होने पर उसमें चेकिंग दल के एक कर्मचारी को बैठा दिया। इसके बाद रुद्रपुर डिपो के सहायक महाबंधक महेंद्र सिंह को तुरंत घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बस की तुरंत चेकिंग के आदेश दिए। बिलासपुर पहुंचते ही चेकिंग टीम ने बस रुकवाई तो टूल बॉक्स से डीजल से भरा 20 लीटर का गैलन बरामद हो गया। हालांकि चालक ने इसे अपना बताने और बस में गैलन रखे होने की जानकारी से इन्कार कर दिया। टीम ने गैलन जब्त कर बस दिल्ली केलिए रवाना कर दी। वहीं, मामले में काठगोदाम डिपो के परिचालकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चालक ही तेल चोरी करते हैं और खामियाजा परिचालकों को भुगतना पड़ता है। यशपाल सिंह, परिवहन निगम, आरएम संचालन कुमाऊं का कहना है कि सूचना मिलने पर बस की चेकिंग करने पर बस से डीजल से भरा गैलन मिला है। जांच के बाद ही दोषी का पता चल पाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें : अश्लील हरकतें करते निर्वस्त्र पूर्व प्रधान को दबोचा