Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो अफसर आराम के लिए नैनीताल आएं हैं वे वापस जाएं: डॉ. इंदिरा हृदयेश

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jun 2018 05:08 PM (IST)

    रविवार को एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से नैनीताल में पर्यटन प्रभावित हो रहा है।

    जो अफसर आराम के लिए नैनीताल आएं हैं वे वापस जाएं: डॉ. इंदिरा हृदयेश

    हल्द्वानी, नैनीताल [जेएनएन]: नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने प्रशासन की लापरवाही से नैनीताल में पर्यटन प्रभावित होने का आरोप लगाया। कहा कि अधिकारियों ने नैनीताल को अपनी आरामगाह बना दिया है। जो अफसर आराम के लिए नैनीताल आएं हैं वह काम नहीं कर सकते तो तत्काल नैनीताल छोड़ दें। साथ ही हल्द्वानी में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थित पर आंदोलन की चेतावनी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नैनीताल जिले में भारी पुलिस फोर्स है, लेकिन फिर भी आपराधिक घटनाओं का खुलासा नहीं किया जा रहा। अब कांग्रेस पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ जनता को साथ लेकर सड़क पर उतरेगी। 

    उन्होंने कहा कि सरकार ने सितारगंज चीनी मिल को बंद कर दिया है। सर्वाधिक लाभ में चलने वाली बाजपुर चीनी मिल भी बंदी के कगार पर है। वित्तीय प्रबंधन में सरकार पूरी तरह विफल है।

    यह भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी जुलाई के पहले हफ्ते तक होगी गठित

    यह भी पढ़ें: सचिवालय में भर्ती के नाम पर ठगी को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

    यह भी पढ़ें: किशोर ने उठाई उत्तराखंड को वन प्रदेश घोषित करने की मांग