Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांत्रिक बनकर आया, महिला को जाल में फंसाया और ले उड़ा किस्‍मत, जानने के लिए पढ़ें...

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 18 Sep 2015 07:20 PM (IST)

    क्षेत्र की एक महिला को घरेलू समस्‍या का समाधान तांत्रिक से कराने की कोशिश करना महंगा पड़ गया। घर आए तांत्रिक ने महिला को अपनी बातों के भंवर में फंसाया और किस्‍मत ले उड़ा।

    हल्द्वानी (नैनीताल)। क्षेत्र की एक महिला को घरेलू समस्या का समाधान तांत्रिक से कराने की कोशिश करना महंगा पड़ गया। घर आए तांत्रिक ने महिला को अपनी बातों के भंवर में फंसाया और किस्मत ले उड़ा।
    जी हां, लुभावने विज्ञापन पढ़कर बिना सोचे समझे घरेलू समस्या का समाधान करना कब महंगा पड़ जाएगा यह तो मुखानी क्षेत्र में रहने वाली इस महिला ने भी नहीं सोचा था। हुआ यूं पिछले कुछ दिनों से उक्त महिला घरेलू समस्या से परेशान चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले उसने अखबार में तंत्र विद्या से घरेलू समस्याओं के समाधान का विज्ञापन पढ़ा। बस क्या था उसने विज्ञापन में दिए नंबर पर फोन घुमाया और घरेलू समस्या बताई। तांत्रिक ने घर आकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। कुछ समय बाद तांत्रिक महिला के घर आया।

    फिर क्या था तांत्रिक महिला को अपनी बातों के भंवर में फंसाता गया। धीरे धीरे बातों में तांत्रिक ने महिला के सारे जेवर उतरवा लिए। उसने जेवरात को एक पोटली में बांधा और कुछ समय बाद खोलने को कहा। इसके बाद तांत्रिक वहां से चला गया। बाद में महिला ने पोटली खोली तो जेवरात गायब थे।

    ठगी का पता चला तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब महिला पुलिस के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगा रही है। वहीं पुलिस अब सर्विलांस सेल की मदद से ठगों तह पहुंचने की कोशिश कर रही है।
    पढ़ें-तांत्रिक ने बच्ची की हत्या कर शव खाई में फेंका