Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांत्रिक ने बच्ची की हत्या कर शव खाई में फेंका

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2015 04:53 PM (IST)

    रायपुर थाना क्षेत्र के रांझावाला गांव में एक तांत्रिक ने आठ साल की बच्ची की हत्या कर शव खाई में फेंक दिया। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया।

    देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के रांझावाला गांव में एक तांत्रिक ने आठ साल की बच्ची की हत्या कर शव खाई में फेंक दिया। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया।
    रांझावाला निवासी मोबीन अंसारी पुताई का काम करता है। गत शाम करीब साढ़े पांच बचे उसकी आठ साल की बेटी रीमा खातून घर के आंगन में खेल रही थी। इसके बाद वह अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
    इस पर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रायपुर थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने बच्ची को तलाशने के लिए तीन टीमें बनाई और आसपास के लोगों को साथ लेकर बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया।
    एक टीम में ग्रामीणों के साथ मोह्मद अबू हसन पुत्र इस्हाक गांव गुजरी फड़कला थाना प्लासी जिला अररिया बिहार भी बच्ची की तलाश में जुटा हुआ था। बताया जा रहा है कि वह 18 अप्रैल से मोबीन अंसारी के साथ ही उसके घर रह रहा था। वह भी पुताई का काम करता है और तांत्रिक भी है। साथ ही वह इन दिनों झाड़फूंक के माध्यम से मोबीन की पत्नी का इलाज भी कर रहा था।
    जब काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता नहीं चलो तो पुलिस ने मोबीन की पत्नी से दोबारा बच्ची के बारे में पूछा कि आखरी बार उसे किसके साथ देखा गया। इस पर उसने बताया कि बच्ची के पास अबू हसन को उसने देखा था। इस पर पुलिस ने अबू हसन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बच्ची की हत्या कर चुका है।
    उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मोबीन के घर से करीब एक किलोमीटर दूर नथुवावाला स्थित ढांग से बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसने रुमाल से गला घोंटकर बच्ची की हत्या की।
    मोहम्मद अबू हसन पुलिस को हत्या के कारण के संबंध में गुमराह कर रहा है। कभी वह बता रहा है कि मोबीन ने बच्ची को उसके साथ खेलने से मना किया था। वहीं वह यह भी कह रहा है कि मोबीन ने उसके पैसे देने हैं। पुलिस हत्या का कारण तंत्र विद्या से भी जोड़कर देख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें