Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी कैंटीन में अब रैंक के आधार पर होगा सामान का वितरण, बिग्रेड कैंटीन से जोड़ी जाएगी अन्य कैंटीन

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jul 2021 08:20 PM (IST)

    भारी भीड़ के चलते पूर्व सैनिकों को हो रही परेशानी के समाधान के लिए स्थानीय सेना इकाई पहल करेगी। अन्य कैंटीनों को बिग्रेड कैंटीन से जोडऩे के साथ ही रैंक के आधार पर अलग-अलग काउंटरों से सामान वितरित किया जाएगा।

    Hero Image
    ईसीएचएस में दवा नहीं होने पर पूर्व सैनिकों को बाजार से दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

    जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़ : सेना कैंटीन में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते पूर्व सैनिकों को हो रही परेशानी के समाधान के लिए स्थानीय सेना इकाई पहल करेगी। अन्य कैंटीनों को बिग्रेड कैंटीन से जोडऩे के साथ ही रैंक के आधार पर अलग-अलग काउंटरों से सामान वितरित किया जाएगा। इस पहल से कैंटीन में भीड़ की समस्या दूर हो जाने की उम्मीद है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सैनिक जनकल्याण समिति के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष दान सिंह वल्दिया की अगुवाई में सैन्य स्टेशन पहुंचकर कर्नल मनीष रौथान और ले.कर्नल हरताज सिंह से मुलाकात की। समिति की ओर से दोनों नए अधिकारियों का स्वागत करने के बाद पूर्व सैनिकों ने बिग्रेड कैंटीन से समान लेने के लिए उमड़ रही भीड़ के चलते हो रही समस्या और ईसीएचएस से दवाएं नहीं मिलने का मामला अधिकारियों के सामने रखा। अधिकारियों ने कहा कि ईसीएचएस में दवा नहीं होने पर पूर्व सैनिकों को कोरोना काल से पूर्व की व्यवस्था के तहत बाजार से दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

    भीड़ को कम करने के लिए बिग्रेड कैंटीन को अन्य कैंटीन के साथ जोडऩे के प्रयास चल रहे हैं। अब पूर्व सैनिकों की आनलाइन बुकिंग केवल रजिस्टर्ड नंबर से ही होगी। इसके अलावा कैंटीन में अलग-अलग रैंक के लिए अलग-अलग काउंटर बनेंगे इससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। अधिकारियों से मिलने वाले शिष्टमंडल में समिति के अध्यक्ष दान सिंह वल्दिया, संयोजक कुंडल सिंह मोसाल, उपाध्यक्ष दीवान चंद्र शाही, संरक्षक राम सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह, संजय खनका, भुवन वल्दिया आदि शामिल थे।