Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उत्‍तराखंड में काम की राजनीति करने घर-घर जाएगी आम आदमी पार्टी nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 09:25 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी अब उत्तराखंड में सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में है।

    अब उत्‍तराखंड में काम की राजनीति करने घर-घर जाएगी आम आदमी पार्टी nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन : दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी अब उत्तराखंड में सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में है। रविवार को हल्द्वानी पहुंचे आप के राज्‍य प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में भी आप की सरकार बनेगी। इसके लिए पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। दिल्‍ली में काम करने का मॉडल उत्‍तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 राज्‍यों में काम की राजनीति के तहत कैंपेन

    खंडेलवाल भवन में पत्रकारों से वार्ता करते सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में लोगों ने आप को दोबारा बहुमत देकर सिद्ध कर दिया है कि आप जनता के लिए काम करती है। हमने अपने पांच साल के काम के रिपोर्ट कार्ड को दिल्ली की जनता के सामने रखा। जनता से कहा कि उसे लगता है कि उनका रिपोर्ट कार्ड उम्मीद मुताबिक है तो समर्थन दें। जनता ने समर्थन देकर बता दिया कि उनका काम ठीक दिशा में हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप अब 20 राज्‍यों में काम की राजनीति के तहत कैंपेन चला रही है। उत्तराखंड भी उनमें से एक है। इस राज्य में भी आप बिजली-पानी, स्वास्थ्य, स्कूल के मुद्दों को लेकर जनता के सामने जाएगी।

    भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप बनेगा घोषणा पत्र

    उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप घोषणा पत्र बनाया जाएगा। वार्ड स्तर पर कमेटियां बनाकर लोगों को जोड़ा जाएगा। क्षेत्रीय पार्टी को साथ लेने के लिए भी कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप राष्ट्रवाद की जगह राष्ट्र निर्माण की राजनीति करेगा। राष्ट्र का निर्माण अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से होगा।

    यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम हरीश रावत अब सोशल मीडिया पर कहेंगे 'मडुवा जिंदाबाद'

    यह भी पढ़ें : सांसद अजय टम्टा ने कहा, चीन सीमा लिपूलेख तक दिसंबर तक तैयार हो जाएगी सड़क