Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना में हुए घपले में मंत्री मदन कौशिक समेत 12 को नोटिस

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Apr 2019 08:03 AM (IST)

    हाईकोर्ट ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना में हरिद्वार जिले में हुए घपले पर मंत्री मदन कौशिक समेत 12 अन्य को जारी कर चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

    वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना में हुए घपले में मंत्री मदन कौशिक समेत 12 को नोटिस

    नैनीताल, जेएनएन। हाई कोर्ट ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने को बेहद गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने पूर्व पर्यटन व वर्तमान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अलावा रुड़की विधायक की पत्नी व अन्य को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार के मोहल्ला रक्षा समिति रानी गली पीपल वाली भूपतवाला निवासी सतीश शर्मा ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि 2007-08 व 2011-12 के बीच यह योजना बेरोजगार, पूर्व सैनिक, अल्प आय के युवा समेत एससी-एसटी के लिए लागू की गई थी, मगर योजना का लाभ पात्रों के बजाय पूंजीपतियों को दिया गया। याचिकाकर्ता के अनुसार तत्कालीन पर्यटन मंत्री मदन कौशिक तथा राज्य के सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों से भी इस घपले को लेकर शिकायत की गई, मगर किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

    याचिकाकर्ता के अनुसार, आयकर विभाग में रिटर्न फाइल करने वालों ने सब्सिडी हजम करने के लिए खुद के बेरोजगार होने का शपथ पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए हैं। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की पत्नी मनीषा बत्रा समेत 12 लाभार्थियों के शपथ पत्र, बैंकों की निरीक्षण आख्या रिपोर्ट भी दी है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई के बाद सचिव पर्यटन, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सीईओ, जीएमवीएन, हरिद्वार के डीएम व जिला पर्यटन अधिकारी, रुड़की विधायक की पत्नी व अन्य लाभार्थियों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा भाजपा की गुंडागर्दी के खिलाफ कांग्रेस करेगी संघर्ष

    यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूरन अध्यक्ष और जयवर्धन बने महासचिव, जानें पूरा परिणाम